जालसाजो ने युवको के नाम से कई राज्यों में खोली फर्जी फर्म
मथुरा अभी न्यूज़ (बृजवासी ) नौकरी दिलाने के नाम जालसाजो ने युवको के नाम से कई राज्यों में खोली फर्जी फर्म, जालसाजो के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित खा रहे दर दर की ठोकर।
दरअसल जनपद मथुरा के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंदौरी गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार और राकेश को नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे धोखाधड़ी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।आरोप है कि कोसीकला के रहने वाले दो युवकों ने उसके पैन कार्ड सहित अन्य कागजात ले लिए कागजातों के आधार पर ही चार राज्यों में आरोपियों ने फर्जी फर्म खोलकर 21 करोड़ रुपए का लेनदेन किया.
पीड़ित युवक ने बताया कि वर्ष 2017 में नौकरी के लिए उसने अपने सभी दस्तावेज और लगभग 35 हजार रुपए प्रमोद और सोनू नामक युवकों को दिए थे, कुछ समय बाद ही आरोपी युवकों ने सफाई कर्मचारी की संविदा पर प्रदीप की नौकरी रेलवे में लगवा दी .और उन लोगो ने युवक के दस्तावेजों का दुरुपयोग करते हुए आरोपियों ने चार राज्यों में फर्जी फर्म खोलकर करोड़ों रुपए का घोटाला किया.वही दसरे युवक राकेश का कहना है कि उसको भी नौकरी लगवाने की कहकर वह लोग दिल्ली ले गए वहां से उन्होंने एक बैंक में खाता खुलवाया कुछ बैंकों के चेको पर साइन करवा लिए और 5 हजार रुपए देकर घर वापस भेज दिया जिसके कुछ समय बाद पता चला कि उन लोगों ने मेरे नाम से भी घोटाला किया है फिलहाल पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर ली है लेकिन किसी भी आरोपी के खिलाफ कार्यवाही ना होने पर पीड़ित युवक एसएसपी कार्यालय पहुंचे