#गिर्राज महाराज कॉलेज में #कल बहेगी #काव्य रस धारा।
मथुरा अभी न्यूज़(गोपाल चतुर्वेदी) गत कई दिनों से मथुरा के काव्य एवं हिंदी प्रेमियों के लिए गोवर्धन चौराहे स्थित श्री गिरराज महाराज कॉलेज में सजाई जा रही है काव्य महफिल , जिसमे कई बड़े काव्य जगत के सितारे कविताओं का पाठ करेंगे। इस संबंध मैं एक प्रेस वार्ता का आयोजन गिर्राज महाराज कॉलेज मैं किया गया
प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए श्री गिर्राज महाराज कॉलेज के वाइस चेयरमैन आशुतोष शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारा प्रयास है की लोग हिंदी साहित्य के क्षेत्र मैं रुचि लें इसलिए गिर्राज महाराज कॉलेज पिछले अनेक वर्षों से हिंदी दिवस पर साहित्य से जुड़ी हुई विभिन्न हस्तियों को बुलाकर कार्यक्रम करता रहा है इसी श्रंखला में इस वर्ष भी एक कवि सम्मेलन गिरराज महाराज कॉलेज के प्रांगण में रखा जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी, मनवीर मधुर, रमेश मुस्कान अनिल अग्रवंशी, स्वयं श्रीवास्तव, एवं ममता शर्मा काव्य पाठ के लिए उपस्थित होंगी , वाइस चेयरमैन आशुतोष शुक्ला ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य हिंदी को प्रचारित और प्रसारित करना है जिससे मां हिंदी को उचित सम्मान मिले।
