गांधी जयंती के अवसर पर विद्यार्थियों ने रैली निकाली
मथुरा अभी न्यूज़ (विकास गोस्वामी ) आज संपूर्ण देश में गांधी जयंती का उत्सव मनाया जा रहा है इसी उपलक्ष में जगह-जगह कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं इसी अवसर पर आज मथुरा के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों द्वारा रैलीया निकाली गई । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर इस्लामिया इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज ,किशोरी रमन इंटर कॉलेज, किशोरी रमण गर्ल्स इंटर कॉलेज, क्लैंसी इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज, आर्य समाज इंटर कॉलेज, बाल विद्या भारती स्कूल, सेंट पॉल kids world स्कूल , प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। रैली में छात्रों ने संदेशमयी स्लोगनों के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। रैली में मुख्य रूप से स्कूलों संचालकों ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर लोगों को बापू के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने विकास मार्केट से लेकर होली गेट मार्गों पर रैली के माध्यम से लोगों को सफाई का संदेश दिया ।
