दिल्ली के फर्जी बलात्कार गैंग का खुलासा।
मथुरा अभी न्यूज़ (बृजवासी ) पुलिस की गिरफ्त में खड़ी दोनों युवतियों द्वारा हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक फ्लैट किराए पर लिया गया था जब मकान मालिक ने फ्लैट बेच दिया और दोनों युवतियों को फ्लैट खाली करने के लिए कहा तो दोनों युवतियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा और षड्यंत्र के तहत फ्लैट मालिक को झूठे रेप के केस में फंसा दिया। और राजीनामा करने के लिए 2 साल तक बिना किराए दिए फ्लैट में रहने के लिए और 15 लाख रुपए की मांग की पुलिस ने बड़ी ही समझदारी से पूरे मामले की जांच की जांच में पाया कि जिस व्यक्ति पर दोनों युवतियों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है वह व्यक्ति बीमार है और वह इस तरह का कृत्य नहीं कर सकता जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवतियों और उनके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि एक अनिल नागपाल नाम के व्यक्ति हैं, जोकि कृष्णा नगर के रहने वाले हैं, इनका एक फ्लैट राधावैली में है ,जिसको उन्होंने किराए पर अंजलि और हिना नामक युवती को दिया था. इन दोनों युवतियों ने फ्लैट किराए पर लिया था और अरुण नामक व्यक्ति ने इन दोनों युवतियों को फ्लैट किराए पर दिलाया था, जो इनका एजेंट भी था और गारंटर भी था. अनिल नागपाल ने अपना फ्लैट बेच दिया और यह सूचना देने के लिए कि हमने फ्लैट बेच दिया है और आप इसको खाली कर दीजिए अनिल नागपाल दोनों युवतियों के पास गए. इस दौरान युवतियों ने जमकर हंगामा काटा और अनिल नागपाल के ऊपर रेप और छेड़छाड़ का आरोप लगाया और थाना हाईवे पर इनके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करा दिया. जब पूरे मामले की जांच की गई तो यह पाया गया अनिल नागपाल जो है वह पैरालिसिस के पेशेंट है और दो बार उनको अटैक आ चुका है और उनकी उम्र इतनी ज्यादा है कि उनके द्वारा इस तरह का कोई कृत्य नहीं किया जा सकता ,जब विवेचक द्वारा इस मामले की गहराई से जांच की गई तो यह बात प्रकाश में आई थी अनिल नागपाल से 15 लाख रुपए 2 साल बिना किराए दिए रहने की मांग की जा रही थी, अगर बात मान ली जाती तो 164 के बयान में दोनों युवतियां अपने बयान बदल लेती. इस मामले में पुलिस ने काम किया और दोनों युवतियों को उनके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.