पहले बहन को छेड़ा ,बाद में भाई को पीट पीट कर मार डाला
मथुरा अभी न्यूज़ ( बृजवासी ) थाना सुरीर क्षेत्र के गांव बदनपुर में विधवा बहन से छेड़छाड़ किए जाने का विरोध करने पर दबंग पड़ोसियों ने भाई को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार डाला इस घटना की घंटों गुजरने पर भी f.i.r. तक दर्ज नहीं की परिजनों ने इसकी शिकायत एसएसपी से भी की
थाना सुरीर क्षेत्र के ग्राम बदनपुर में बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंग्ग पड़ोसी युवकों ने भाई को पीट पीट कर मार डाला, इस मामले में पुलिस ने घंटो बीतने पर भी f.i.r. तक दर्ज नहीं की
दरअसल बदनपुर के रहने वाले महेश की विधवा बहन पूनम अपने पति की मौत के बाद मायके में ही रह रही थी, जिसके ऊपर पड़ोस के ही रहने वाले दो दबंग युवक प्रशांत और धीरज उस पर बुरी नियत रखे हुए थे, शुक्रवार की शाम जब महेश की बहन खेत से चारा लेने के लिए जंगल जा रही थी तभी रास्ते में दोनों दबंग युवकों ने उसे रोक लिया और बुरी नियत से छेड़छाड़ की घर लौटी बहन ने जब अपने भाई को यह बात बताई तो वह दबंग युवकों के घर पहुंच कर विरोध करने लगा ,इस पर दबंगों ने उसे लाठी-डंडों से जमकर पीटना शुरू कर दिया और तब तक नहीं छोड़ा जब तक कि उसके प्राण नहीं निकल गए, इस घटना के बाद दोनों युवक मौके से भाग निकले मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जहां युवक के तयेरे भाई ने बताया की घंटो बीत जाने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में एफआईआर तक दर्ज नहीं की और ना ही आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी, जिसकी शिकायत उन्होंने एसएसपी से भी की है
