ग्राम परखम गुर्जर में खेत की मेड के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट घायल अस्पताल में भर्ती
मथुरा अभी न्यूज़ (धनीराम खण्डेलवाल ) थाना जेत के ग्राम परखम गुर्जर में खेत की मेड के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट घायल अस्पताल में भर्ती
जिला अस्पताल में घायल अवस्था में भर्ती यह ग्राम परखम गुर्जर के पहलो पुत्र हरचरण पिता पुत्र हैं जो कि घायल अवस्था में जिला अस्पताल में पुलिस के द्वारा भर्ती कराया गया जहां घायल ने जानकारी देते हुए बताया कि पड़ोसी मुंशी एवं देवेंद्र ने खेत पर काम करते वक्त अचानक हमला कर दिया एवं मारपीट कर दी घटना में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए झगड़े की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने दोनों पिता-पुत्र ओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया
