बीएसएफ जवानों के श्रमदान ने बदली श्रीकृष्ण सरोवर की दशा
मथुरा अभी न्यूज़ (खन्ना सेनी ) कान्हा की नगरी मथुरा में बाद गांव स्थित श्रीकृष्ण सरोवर पर 150वीं गांधी जयंती के उपलक्ष्य में 178वीं वाहिनी बीएसएफ के कमाण्डेंट हरेन्द्र कुमार रौतेला के निर्देशानुसार बीएसएफ जवानों ने हिमांजलि फाउंडेशन के वॉलंटियर्स के साथ संयुक्त तत्वावधान में ‘एक कदम स्वच्छता की ओर’ अभियान के अंतर्गत श्रमदान किया। आपको बताते चलें कि श्रीकृष्ण सरोवर की स्थिति इन दिनों बहुत ही दयनीय बनी हुई है, गांधी जयंती पर 50 से अधिक बीएसएफ जवानों ने कड़ी मेहनत के साथ श्रमदान करते हुए सरोवर में कूड़े-करकट को एकत्रित किया एवं लोगों के टहलने वाले फुटपाथ पर उपजी हुई जंगली झाड़ियों की कटाई करने के उपरांत श्रीकृष्ण सरोवर की दिशा व दशा दोनों ही बदल दी हैं। सरोवर में कूड़े-करकट व जंगली झाड़ियों के साथ-साथ गंदगी फैलने का एक कारण बीएसएफ कैम्प में इस वर्ष लगभग डेढ़ माह तक चली भर्तियां भी मुख्य कारण रही हैं। गांधी जयंती के अवसर पर बीएसएफ जवानों द्वारा किए गए कड़ी मेहनत के साथ श्रमदान की ग्रामीणों ने बड़ी प्रशंसा करते हुए कहा कि सरोवर में जंगली झाड़ियों की वजह से महिलाएं सुबह-शाम टहलने में संकोच करती थीं, लेकिन बीएसएफ जवानों व हिमांजलि फाउंडेशन के वॉलंटियर्स द्वारा ‘एक कदम स्वचछता की ओर’ अभियान के अंतर्गत श्रीकृष्ण सरोवर की दिशा व दशा दोनों ही बदल दी गई हैं। अब महिलाओं के साथ-साथ बच्चे भी सरोवर में बड़े आराम से टहलने जा सकते हैं। वहीं 178वीं वाहिनी बीएसएफ के उप कमाण्डेंट बदन सिंह ने कहा कि श्रीकृष्ण सरोवर बाद गांव की प्राचीन धरोहर है, उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में समूचे देशभर में एक कदम स्वच्छता की ओर अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई की जा रही है। इसी क्रम में आज श्रीकृष्ण सरोवर पर 50 से अधिक बीएसएफ जवानों ने कड़ी मेहनत के साथ श्रमदान करते हुए स्वच्छ भारत- स्वस्थ्य भारत का संदेश दिया है। साथ ही उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए यह भी कहा कि हम सभी देशवासियों को एक साथ मिल-जुलकर देश को स्वच्छ बनाए रखने में अपनी सहभागिता निभानी चाहिए।