#भीम सेना चीफ #नवाब #सतपाल तंवर ने किया #मथुरा #जिला अध्यक्ष नियुक्त
मथुरा अभी न्यूज़ (विकास गोस्वामी) अखिल भारतीय भीम सेना के चीफ नवाब सतपाल तंवर ने ईमानदारी लगन मेहनत के साथ कार्य करने वाले अनोखेलाल पुत्र श्री राजा राम निवासी एथपूरा पानी गांव को जिला अध्यक्ष, श्री हरि ओम शंकर राय का जी को जिला प्रभारी, डॉक्टर अजीत कुमार को जिला उपाध्यक्ष, अनिल सागर जी को जिला महासचिव, दिलीप कुमार जामुन नगला को जिला संगठन मंत्री, श्री गोपाल जी को जिला सचिव एवं बड़े भाई पूरन सिंह जी को बलदेव विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया! मुनेश कुमार जी ने मीडिया को अवगत कराया, भीम सेना के नियम कानून और सामाजिक मिशन को सार्थक बनाकर अपना पूरा समय देंगे और भीम सेना चीफ नवाब सतपाल तंवर के नेतृत्व में नियम कानून का पालन करेंगे इन सभी को जिम्मेदारी मिलने पर मनीष कुमार के साथ साथ भीम सैनिक सतपाल आझाई,भूरा अल्हेपुर, शक्तिपात शायर जी, चंद्रभान सिंह बाजना,वरुण कुमार आझाई महेंद्र सिंह माधवपुर ने फूल माला और पटुका पहनाकर स्वागत व सम्मान किया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी जाहिर क़ी, साथ ही जिलाध्यक्ष मथुरा के साथ मिलकर कार्य करने की शपथ भी ली
