30.5 C
Mathura
Sunday, November 10, 2024

अग्र रॉयल परिवार के द्वारा भव्य दशहरा मेले का आयोजन

अग्र रॉयल परिवार के द्वारा भव्य दशहरा मेले का आयोजन

मथुरा अभी न्यूज़ (ममता) मथुरा 6 अक्टूबर अग्र रॉयल परिवार के द्वारा एक गोवर्धन चौराहे के पास एक विशाल ग्राउंड में दशहरा जलवा नाम से एक भव्य दशहरा मेले का आयोजन असत्य पर सत्य की विजय के उपलक्ष्य में विजय पाने के लिए किया गया कार्यक्रम में हजारों की हजारों की संख्या में मथुरा वासियों ने वहां पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है मथुरा वासियों का कहना है कि आज तक इतना अच्छा अनुशासन में कार्यक्रम मथुरा नगर की जनता को देखने को कहीं नहीं मिला है कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री कश्मीरा शाह द्वारा अपनी इवेंट के साथ डांस परफॉर्म किया गया है उससे सब मथुरा वासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं क्योंकि मथुरा नगर की जनता को ऐसी डांस पहली बार देखने को मिली है कश्मीरा शाह के साथ साथ कैलाश का शिवाय बैंड और प्रसिद्ध सूफी गायक शिवाय ने अपनी सूफी गानों से माहौल को बहुत ही आनंदित कर दिया इसके अलावा हर्षा और हरविंदर प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर के द्वारा गुजराती शैली और डांडिया के प्रसिद्ध गानों पर जो अपनी मधुर आवाज से मथुरा की नगर के हजारों हजारों डांडिया परियों को डांडिया नृत्य करने पर मजबूर कर दिया हजारों लोगों ने लाइटिंग डांडिया और सादा डांडिया के साथ दशहरा पर्व पर अपने परिवार के साथ डांडिया खेल करके माहौल को एकता में अनेकता परिचय करते हुए ब्रजभूमि को गुजराती मय बना दिया प्रसिद्ध एंकर लीसाधारा और अग्र रॉयल परिवार के संस्थापक विकास जिंदल के द्वारा अपनी एंकरिंग का सफल प्रदर्शन करते हुए हजारों हजारों की संख्या में आए मथुरा वासियों को बांधे रखा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रविकांत गर्ग व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष, मुख्य अतिथि मथुरा के विधायक श्री कांत शर्मा, सम्मानीय अतिथि ठाकुर ओमप्रकाश सिंह एम.एल.सी.,स्वागत अध्यक्ष श्याम सिंघल गुरु कृपा ग्रुप, स्वागत मंत्री अमित सी.ए. संस्थापक प्रथम पहल फाउंडेशन के रूप में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में मेला संयोजक प्रदीप सन्यासी , मेला निर्देशक विकास अग्रवाल सुपारी वाले, अग्र रॉयल परिवार के संस्थापक तुलसी गर्ग, योगेश गोयल ने बतलाया की कार्यक्रम का पूर्ण तैयारी के साथ ब्रज की जनता डांडिया जलवा गुजराती माहौल दिखा अध्यक्ष के.के. गर्ग,सचिव संजीव अग्रवाल डीएसके, कोषाध्यक्ष बृजेश गर्ग कार्यक्रम के कोई स्पॉन्सर अभिषेक अग्रवाल टेंट वाले जितेंद्र जीतू सर्राफ और सौरव यामाहा कार्यक्रम को सफल बनाने में अमूल्य योगदान रहा मेले में सह मेला निर्देशक योगेश बिंदल, राजीव कास्टिंग,विवेक सी.वी.,सोनू खोआ, मनोज चैन, विक्की गोयल, सी.ए. राज गोयल, अमित अग्रवाल राजकोट, नंदकिशोर एडवोकेट, तरुण किराना, चिराग रिंकू, अमित खोआ, पीयूष गर्ग, नीरज गोयल फोटोस्टेट, तरुण R.P.,अंकुर बंसल, अविनाश पिंकू, दिलीप पोशाक, नितेश सर्राफ, पंकज गर्ग बरारी, गोपाल बंसल, शैंकी अग्रवाल, संतोष अग्रवाल,प्रवीण पॉपी,मेला संयोजक साथ रहे और सह कार्यक्रम स्पॉन्सर लोकेश बंसल फ्रूट ,प्रशांत सौम्या ज्वेलरी,अक्षय कृष्ण गर्ग ए.के.ज्वेलर्स के द्वारा यह कार्यक्रम मध्य रात्रि तक सफलता के चरम शिखर पर पहुंच करके समापन हुआ कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्टॉल ज्वेलरी, बुटीक,इंश्योरेंस, अनेकों प्रकार की सेल की दुकान है और खान पीन के लजीज व्यंजनों की व्यवस्था अग्र रॉयल परिवार के द्वारा मथुरा की संस्कृति को देखते हुए और भारत की संस्कृति का समावेश करते हुए एक बहुत ही सफल आयोजन किया गया उसके लिए अग्र रॉयल परिवार के द्वारा सभी में आगंतुकों का सम्मानीय लोगों को धन्यवाद हम सभी तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं

अग्र रॉयल परिवार के द्वारा भव्य दशहरा मेले का आयोजन
अग्र रॉयल परिवार के द्वारा भव्य दशहरा मेले का आयोजन

Latest Posts

संकृति विवि में महिला नेताओं और देशभक्तों की जीवनियों पर हुए व्याख्यान

संकृति विवि में महिला नेताओं और देशभक्तों की जीवनियों पर हुए व्याख्यान मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में मिशन शक्ति फेस-5 के अंतर्गत महिला...

सेना से सेवा निवृत होकर घर लौटे सैनिक का राधावेली में जोरदार स्वागत

सेना से सेवा निवृत होकर घर लौटे सैनिक का राधावेली में जोरदार स्वागत मथुरा । जिले का बेटा भारतीय सेना में रहकर देश के प्रति...

संस्कृति विश्वविद्यालय में महिला सशक्तिकरण पर हुई निबंध प्रतियोगिता

संस्कृति विश्वविद्यालय में महिला सशक्तिकरण पर हुई निबंध प्रतियोगिता मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में प्रदेश द्वारा घोषित मिशन शक्ति चरण-5 के अंतर्गत "महिला सशक्तिकरण पर निबंध...

भौंयरा गांव में हुए कत्ल का खुलासा,चचेरे भाइयों ने ही की थी हत्या

भौंयरा गांव में हुए कत्ल का खुलासा,चचेरे भाइयों ने ही की थी हत्या घुवारा गुजरी 1 नवंबर को मेरा गांव में हुई हत्या के आरोपियों...

डिजिटल युग में गोपनीयता और व्यक्तिगत डेटा संरक्षण बड़ी चुनौती

डिजिटल युग में गोपनीयता और व्यक्तिगत डेटा संरक्षण बड़ी चुनौती मथुरा। डिजिटल युग के तेजी से विकसित हो रहे परिदृश्य में उद्यमिता ने नए आयाम...

Related Articles