मथुरा आगरा नेशनल हाईवे 19 स्थित जैत के पास ट्रक व बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत दूसरा घायल
मथुरा अभी न्यूज़ ( प्रताप सिंह ) मथुरा थाना जैंत क्षेत्र के अंतर्गत ट्रक और बाइक में भीड़त मौके पर 1 लोग की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल बता दें कि जीएलए से काम कर लौट रहे 2 कर्मचारियों को ट्रक ने जैंत के समीप टीवीएस मोटरसाइकिल एजेंसी के पास टक्कर मार दी जिसमें जैंत निवासी विजय सिंह पुत्र रास बिहारी 37 बर्ष की मौके पर ही मौत हो गई वही कौशल गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल भेज दिया वही उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पा पहुँचे वही परिजनों व गाँव वालों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मुआवजा व नोकरी देने की मांग की वही उनकी सभी मांग विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्वीकार भी कर ली है।