Mata Rani Panchang Calendar released
सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान के कैंप कार्यालय जगन्नाथ पुरी पर माता रानी पंचांग कैलेंडर का विमोचन हुआ कैलेंडर का विमोचन अध्यक्ष पंडित सोहनलाल शर्मा सचिव नारायण प्रसाद शर्मा पंडित जयप्रकाश शर्मा अगरबत्ती वाले के सी गौड़ एडवोकेट के द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख व्यावसायिक पप्पू गौतम ने की इस अवसर पर अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा ने कहा यह कैलेंडर देश की जानी-मानी फिल्मी सितारों के ज्योतिषाचार्य सुरेश चंद्र वशिष्ठ द्वारा संपादन किया हुआ है प्रदीप पंत प्रभा दीप निवासी पुणे द्वारा यह कैलेंडर हर वर्ष संस्थान के माध्यम से विप्रो को निशुल्क वितरण किया जाता है नारायण शर्मा ने कहा की कैलेंडर में तिथि, बार ,नक्षत्र, राहुकाल, गणना प्रत्येक राशि का पूरे वर्ष का फलादेश, दूध, लेबर इत्यादि हाजिरी रखने की व्यवस्था भी दी गई है विमोचन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिवाकर आचार्य महेश चंद्र शुक्ला डॉ विनोद शर्मा अनुराग पाठक आदि उपस्थित रहे