29.6 C
Mathura
Friday, October 18, 2024

राजीव एकेडमी की छात्रा मनीषा गौतम ने एम.एड. में किया विश्वविद्यालय टॉप

राजीव एकेडमी की छात्रा मनीषा गौतम ने एम.एड. में किया विश्वविद्यालय टॉप

मथुरा। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राजीव एकेडमी की छात्राएं लगातार शानदार सफलताएं हासिल कर रही हैं। हाल ही में यहां की बीसीए छात्रा तृप्ति कश्यप ने जहां डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में टॉप किया था वहीं अब यह उपलब्धि सत्र 2020-22 की एम.एड. छात्रा मनीषा गौतम ने हासिल की है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि इन दोनों छात्राओं को पांच अगस्त को होने जा रहे दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने छात्रा मनीषा गौतम को बधाई देते हुए कहा कि एमएड की डिग्री वह भी सर्वोच्च अंकों के साथ हासिल करना बड़ी उपलब्धि है। यह डिग्री उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मनीषा के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी तथा वह शिक्षिका के रूप में एक नई पहचान बनाने में सफल होंगी। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने छात्रा मनीषा गौतम को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने छात्रा मनीषा गौतम को शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि हाल ही में बीसीए सत्र (2020-23) की छात्रा तृप्ति कश्यप ने जहां सबसे अधिक अंक हासिल कर राजीव एकेडमी का गौरव बढ़ाया है वहीं गत वर्ष बीसीए की ही छात्रा सुरभि अग्रवाल ने विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक हासिल करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया था।
मनीषा गौतम ने अपनी सफलता का श्रेय राजीव एकेडमी की शिक्षण व्यवस्था और अनुशासन को देते हुए कहा कि यहां हर संकाय के विद्यार्थियों को सुयोग्य शिक्षकों तथा मार्गदर्शकों का सहयोग मिलता है। मनीषा कहती हैं कि जिस तरह की तैयारी मैंने की थी उसे देखते हुए अच्छे अंक आने की उम्मीद थी। मनीषा को राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष तथा प्राध्यापकों ने बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वह शिक्षण के क्षेत्र में बेहतर करियर बनाने में सफल होंगी।

Latest Posts

के.डी. मेडिकल कॉलेज में एक्जोन-2024 का शुभारम्भ

के.डी. मेडिकल कॉलेज में एक्जोन-2024 का शुभारम्भ मथुरा। जीवन में आने वाली चुनौतियों से कभी हार मत मानें क्योंकि हर चुनौती कुछ सीख देती है।...

संस्कृति विवि में मनाया गया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा, किया जागरूक

संस्कृति विवि में मनाया गया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा, किया जागरूक मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में मनाए गए सड़क सुरक्षा पखवाड़े के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन...

अपने घरों में रामायण और गीता का पाठ अवश्य करें: साध्वी डा प्राची दीदी

अपने घरों में रामायण और गीता का पाठ अवश्य करें: साध्वी डा प्राची दीदी एक निजी कार्यक्रम में लोनी पहुंची साध्वी डा प्राची दीदी ने...

श्री बाल रामलीला कमेटी के तत्वावधान में होने वाले रामलीला महोत्सव की तैयारी हुई पूर्ण

श्री बाल रामलीला कमेटी के तत्वावधान में होने वाले रामलीला महोत्सव की तैयारी हुई पूर्ण मथुरा 14 अक्टूबर मथुरा की प्रख्यात पुरातन 125 साल पुरानी...

फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और त्रिप्ति डिमरी पहुंचे जीएल बजाज कॉलेज

फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और त्रिप्ति डिमरी पहुंचे जीएल बजाज कॉलेज फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और त्रिप्ति डिमरी अपनी पूरी टीम के साथ अपनी आने...

Related Articles