मणिपुर की प्रदेश अध्यक्ष शारदा देवी पहुंची बांके बिहारी के दरबार
मथुरा अभी न्यूज़ ( राहुल ठाकुर,वैभव भारद्वाज ) वृंदावन भारतीय जनता पार्टी मणिपुर की प्रदेश अध्यक्ष शारदा देवी पहुंची बांके बिहारी के दरबार ,
यहां उन्होंने बांके बिहारी के दर्शन दर्शन के उपरांत पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा मणिपुर में बीजेपी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है मणिपुर में डबल इंजन की सरकार के कारण जनता को विकास के पथ पर जाने का एक सुअवसर प्राप्त हुआ है ,
आज शिक्षा ,सुरक्षा ,स्वास्थ्य इन तीनों विषय पर इन बिरेन सिंह की सरकार मणिपुर विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है पूर्व में जो सरकार थी उन्होंने मणिपुर का विकास ना करके विनाश की ओर अग्रसर किया ,
मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता के लिए समर्पित होकर जनता की सेवा कर रही है उसका उदाहरण है आज हिल और वैली को आपस मे जोड़कर एक कर दिया है ।