दिनांक: २५:१०:२०२२ मंगलवार दर्श अमावश्या के दिन कई वर्षो के बाद खंडग्रास सूर्यग्रहण हो रहा है
मथुरा अभी न्यूज़ (सीमा शर्मा ) सवंत २०७८ पुरे होते वर्ष की पूर्व संध्या और २०७९ नूतन वर्ष वल्लभचार्य तृतीय पीठ की और से कांकरोली युवराज प. पू. गो १०८डॉ. वागिशकुमारजी
प्रिय वैष्णवो,
तृतीय गृह वैष्णव सृष्टी और पुष्टि सृष्टी को नूतन वर्ष की अनेकानेक सुभकामनाये देते हुऐ हर्ष की अनुभूति हो रही है शुरू हो रहे सवंत २०७९ नूतन वर्ष आप सभी की और से श्री प्रभु के चरणों मे यही अभ्यर्थना की शुरू होते नूतन वर्ष आप सर्व के लिए निरोगी, यशस्वी, धन धान्य समृद्धि से भरपूर और भक्तिभाव मे वृद्धि हो |
विशेषरूप से सूचित करता हु की आज दिनांक: २५:१०:२०२२ मंगलवार दर्श अमावश्या के दिन कई वर्षो के बाद खंडग्रास सूर्यग्रहण हो रहा है इस दिन प्रभु की भक्ति, प्रभु की सेवा मे भाव और श्रद्धा पूर्वक व्यतीत होगा तो यें ग्रहण द्वारा कोई समस्या उत्पन्न नहीं होंगी तो यें ग्रहण का पालन कर प्रभु की सेवा स्मरण मे रत रहने सभी वैष्णवो से अनुरोध है |