अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा मनाई गई मालवीय जयंती गौ पालकों को किए कंबल वितरण
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा वृंदावन स्थित हासानंद गौ सेवा ट्रस्ट में पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मालवीय जी की प्रतिमा के समक्ष वेद मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिलाध्यक्ष दुष्यंत सारस्वत एवं सत्यभान शर्मा ने कहा की मालवीय जी द्वारा विप्र एकत्रीकरण एवं विप्र हित में किए गए कार्यों की सराहना जितनी की जाए उतनी कम है। महानगर अध्यक्ष श्याम कुमार शर्मा एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार दिनेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान में सभी ब्राह्मणों को एक सूत्र में पिरोने की आवश्यकता है ब्राह्मण महासभा एवं हासानंद गौशाला की स्थापना मालवीयजी द्वारा ही की गई थी। हमें उनका अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संरक्षक कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि मालवीयजी का गौ एवं ब्राह्मण के प्रति योगदान भुलाया नहीं जा सकता है उनका योगदान हमेशा अमर रहेगा। अनुराधा शर्मा जिला अध्यक्ष ने भजन प्रस्तुत किया जिसे सुनकर सभी उपस्थित श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। मंच संचालन दीपक कृष्ण गोस्वामी ने किया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व गौशाला में कार्यरत इक्यावन गौ पालकों को कंबल वितरण किए गए।