Nasik में Jindal Company में लगी भीषण आग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
मुंबई: Nasik के Igatpuri तालुका में मुंढेगांव के पास जिंदल कं Jindal Company में भीषण आग लग गई है | बताया जा रहा है कि आग कंपनी के एक बॉयलर में जोरदार विस्फोट के बाद लगी और कई कर्मचारियों के प्लांट के अंदर फंसे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि इसके झटके 20 से 25 गांवों में महसूस किए गए।
अंबानी खानदान के सभी बच्चों ने की है सिर्फ इतनी सी पढ़ाई, जानिए पूरी खबर विस्तार से
दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस आग में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है|आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और घटना की जांच की जा रही है।