महिला श्रद्धालु हुई चेन स्नैचरों का शिकार
मथुरा अभी ( राहुल ठाकुर ) वृन्दावन के गोपीश्वर नाथ महादेव मन्दिर में चन्द समय में करीब गोल्ड का तीन तोले का मंगलसूत्र महिला श्रद्धालु के गले से काटकर महिला स्नैचरों का गिरोह रफूचक्कर हो गया। मंगलसूत्र की कीमत लगभग डेढ़ से दो लाख लाख रुपये की बताई जा रही है। पीड़ितों का शक मन्दिर के निकट लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद महिलाओं के एक ग्रुप पर है। जो घटना को अंजाम देने के बाद तेज़ गति से जाती दिख रही हैं। आपको बता दें कि इगलास निवासी आशुतोष पाराशर विगत तीन नवम्बर को सायं 6 बजे भगवान शिव के दर्शन करने गोपीश्वर मन्दिर आये थे। आशुतोष के साथ उनकी पत्नी शालू, दो बहनें और बच्चे भी थे। मन्दिर में अत्यधिक भीड़ होने के कारण दर्शन कर आशुतोष बच्चे को लेकर बाहर आ गये। कुछ समय पश्चात अचानक उसकी बहन ज्योति दौड़ती हुई आई और बताया कि शालू के गले से किसी ने उसका सोने का मंगलसूत्र तोड़ लिया है। आशुतोष ने पुलिस का सहारा लिया। पुलिस ने मन्दिर के निकट लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो उसमें तीन महिलाओं का ग्रुप दिखाई दे रहा है। जो तेज़ी से मन्दिर से वापस जाती दिखाई दे रही हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ताजुब्ब की बात तो यह है कि पुलिस इन स्नैचरों के ग्रुपों पर शिकंजा कसने में नाकाम है। स्नैचरों ने शालू से पहले आशुतोष की बहन ज्योति के गले से भी मंगलसूत्र काटकर हाथ साफ करना चाहा था, लेकिन गनीमत रही ज्योति की सतर्कता के चलते वह उसे बचाने में कामयाब रही। अगर यूं ही मंदिरों में श्रद्धालु लुटते रहेंगें तो वह दिन दूर नहीं, जब पुलिस से लोगों का विश्वास उठ जाएगा!
![महिला श्रद्धालु हुई चेन स्नैचरों का शिकार](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/11/Capture-9-1024x576.png)