Mahadan Utsav organized under the auspices of Khajani Welfare Society
खजानी वेलफेयर सोसाइटी एवं इंस्टीट्यूट द्वारा महादान उत्सव का आयोजन मां सरस्वती हॉस्पिटल के डायरेक्टर दीपक गोयल की अध्यक्षता में किया गया जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथियों का स्वागत खजनी वेलफेयर सोसाइटी के डायरेक्टर डॉक्टर हरिमोहन माहेश्वरी और श्रीमती आभा माहेश्वरी द्वारा किया गया।इस उत्सव के अंतर्गत खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने अन्य संस्थानों के सहयोग से खिचड़ी, कंबल, साड़ी, कपड़े, जूते और खाद्य सामग्री का वितरण किया तथा एक रक्तदान शिविर भी लगवाया जिसमें शाम तक कुल 30 लोगों द्वारा रक्तदान किए जाने की संभावना है साथ ही 10 व्यक्तियों ने अपने अंगदान और नेत्रदान के लिए भी शपथ ग्रहण की। समाज कल्याण और मानव सेवा के प्रति उनकी यह प्रतिबद्धता सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी।
कार्यक्रम के बारे में रक्तदान करने आई एक युवती तथा खजानी वेलफेयर सोसाइटी की सचिव श्रीमती शिप्रा राठी ने विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया