अंतर्राष्ट्रीय जादू सम्मेलन में प्रथम स्थान पर रहे जादूगर अंकुश जुगनू
11 जून 2023 तेलंगाना सिकंदराबाद हरि हर सदन ऑडिटोरियम में चल रहे दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय जादू सम्मेलन छूमंतर 2023 का शुभारंभ पर्यटक मंत्री द्वारा किया गया कोरिया इंडोनेशिया नेपाल मालदीप श्रीलंका आदि कई अंतरराष्ट्रीय जादूगरों ने हिस्सा लिया मही मुरादाबाद के गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड ओएमजी वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं इंडिया बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड फोल्डर जादूगर जुगनू और उनके दोनों पुत्र अनुभव जुगनू और अंकुश जुगनू ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया सम्मेलन में जादू का जौहर दिखाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंपटीशन प्रतियोगिताएं भी आयोजित किया गया जिसमें देश विदेश के कई जादूगरों ने हिस्सा लिया हजारों की संख्या में दर्शकों ने पर्यटक ओने इस मनोरंजन का लाभ उठाया बहुत गौरव की बात है कि इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद से जादूगर जुगनू के पुत्र जादूगर अंकुश जुगनू ने सीनियर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और एक से एक बेहतरीन जादू के कार्यक्रम दिखाएं निर्णायक मंडल में कई राज्य के एवं कुछ विदेशी जज बनाए गए क मुकाबला समाप्त होने के बाद बड़ा रोचक निर्णय आया जिसमें मुरादाबाद के जादूगर अंकुश जुगनू को प्रथम स्थान पर सभी जजों द्वारा उनके दिखाए गए जादू के कार्यक्रम उनके द्वारा दिखाए गए नए-नए टेक्निक के तरीके पर प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान तमिलनाडु से आए जादूगर को मिला व तृतीय स्थान हैदराबाद के जादूगर को मिला इसके अलावा सभी जादूगरों द्वारा अपनी कला का आदान प्रदान किया गया जादू कला को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है इस विषय पर चर्चा भी रही एवं सभी जादूगरों द्वारा जादू गला के प्रोत्साहन के लिए तेलंगाना सरकार से एक ज्ञापन व गुजारिश भी की गई तेलंगना आंध्र प्रदेश में जादू कला अकैडमी के संस्थापक जादूगर श्यामला वेणु द्वारा सभी जादूगरों को प्रोत्साहन रूप में मेडल पहनाए गए सभी को मोमेंटोस दिए गए सभी जादूगरों को गिफ्ट दिए गए सभी जादूगरों को भोजन आदि की व्यवस्था कराई गई इस कार्यक्रम में केरल के जादूगर साम्राज्य दिल्ली के जादूगर राजकुमार इल्यूजनिस्ट जादूगर पट्टाबीराम जादूगर जुगनू के साथ-साथ जादूगर अनुभव जुगनू जादूगर अंकुश जुगनू अभिनव जुगनू तथा जादूगर संतोष आडवाणी जादूगर विकास शर्मा जादूगर राजकुमार जादूगर श्याम राज्य आंध्र प्रदेश की हाई कोर्ट जज द्वारा सभी जादूगरों को आशीर्वाद प्रदान किया गया