ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बोकारो शाखा में नवरात्र के मौके पर चैतन्य देवियों की जीवंत झांकी
बोकारो के सेक्टर चार स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बोकारो शाखा में नवरात्र के मौके पर चैतन्य देवियों की जीवंत झांकी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है ।मेडिटेशन के जरिए एकाग्रता को पा चुकी इन छात्रों के द्वारा मां दुर्गा ,सरस्वती, लक्ष्मी ,कार्तिक, गणेश एवं महिषासुर के रूप में जीवंत झांकी प्रस्तुत कर रही है।
जीवंत झांकी में शामिल में छात्रों ने कहा कि यह सभी ऐश्वर्या विश्वविद्यालय की छात्राएं हैं। काफी वर्षों से यह लोग एकाग्रता के लिए मेडिटेशन कर रही है। इसका प्रतिफल उन्हें मिला है। सभी ने छात्रों को भी मेडिटेशन करने पर जोर दिया और कहा कि मेडिटेशन करने से काफी लाभ मिलता है ।