लिफ्ट देने के बहाने युवती से किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर दी धमकी, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
मथुरा अभी न्यूज़ ( विनय राजपूत ) झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र में बस स्टैंड पर घर के लिए जाने के लिए खड़ी युवती को एक युवक द्वारा लिफ्ट देने के बहाने नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। तथा अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पीड़िता ने उल्दन थाना प्रभारी से की। जिसके बाद उल्लम थाना प्रभारी ने मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल तहरीर के आधार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर गिरफ्तार कर लिया।
उल्दन थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदोरिया द्वारा बताया गया के उल्दन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में रहने वाली युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पॉलिटेक्निक की छात्रा है तथा मैं विद्यालय से अपने घर के लिए बस स्टैंड पर खड़ी हुई थी। इसी दौरान लकी गुप्ता नाम का व्यक्ति बाइक से आया और घर छोड़ने की बात करने लगा। तथा वह उस पर विश्वास करते हुए उसकी बाइक पर बैठ गई। उक्त युवक द्वारा अपने घर ले जाकर चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की भी धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की। तो वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू करते हुए तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।