राजस्थान में अनोखा मामला, 70 साल की उम्र में दिया बेटे को दिया जन्म, 54 साल बाद गूंजी किलकारियां
70 साल की उम्र में दिया बेटे को दिया जन्म:इस उम्र में मां बनने के बाद चंद्रवती खुद को बेहद खुशनसीब महसूस कर रही हैं लेकिन राजस्थान के लोग इसे एक तरह से कुदरत का करिश्मा ही बता रहे हैं |
शादी के बाद हर औरत को सबसे ज्यादा खुशी तब होती है जब वह पहली बार मां बनती है, क्योंकि शादी के बाद सब यही चाहते हैं कि वह जल्दी से जल्दी माता पिता बन जाए |
![राजस्थान में अनोखा मामला, 70 साल की उम्र में दिया बेटे को दिया जन्म, 54 साल बाद गूंजी किलकारियां](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/09/70-साल-की-उम्र-में-दिया-बेटे-को-दिया-जन्म-1024x576.jpg)
परंतु माता-पिता का सुख प्राप्त करना भी सर्फ़ अपने हाथ में नहीं है क्योंकि किसी किसी कपल को शादी के कुछ सालों बाद ही संतान सुख की प्राप्ति हो जाती है परंतु कई कई कपल को शादी की साल बाद भी संतान सुख की प्राप्ति नहीं हो पाती |जिसकी वजह से वह जीवन में संतान प्राप्ति की लालसा में तड़पते रहते हैं |
जब मुग़लकाल में बादशाह को ही सेनापति ने कर लिया था नजबंद, जानिए पूरी कहानी
परंतु कहते है ना कि भगवान के घर देर है लेकिन अंधेर नहीं | इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे ही कपल से मिला रहे हैं जहां पर 70 साल की उम्र में अपनी पहली संतान के रूप में बेटे को जन्म दिया है |
जी हाँ, दरअसल आपको बता दे की राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले पूर्व फौजी गोपीचंद की शादी हरियाणा के रेवाड़ी की चंद्रवती के साथ 54 साल पहले हुई थी | शादी के इतने साल बीत जाने के बावजूद भी गोपीचंद और चंद्रवती को संतान सुख की प्राप्ति नहीं हो पा रही थी | इन दोनों ने कई बड़े-बड़े डॉक्टरों को दिखाया | इतना ही नहीं बल्कि मंदिरों में जाकर संतान प्राप्ति के लिए मन्नत भी मांगी लेकिन हर तरफ से इनको निराशा ही मिली |
लेकिन अचानक ही उनकी जिंदगी में चमत्कार सा हो गया | इतने सालों बाद चंद्रवती ने एक बेटे को जन्म दिया | बेटा पैदा होने के बाद से पत्नी चंद्रवती के तो खुशी के आंसू निकले जा रहे हैं | इस उम्र में मां बनने के बाद चंद्रवती खुद को बेहद खुशनसीब महसूस कर रही हैं लेकिन राजस्थान के लोग इसे एक तरह से कुदरत का करिश्मा ही बता रहे हैं