सब कहते हैं की शौक बड़ी चीज है |हर किसी को किसी ना किसी चीज का शौक जरूर होता है और उस शौक को पूरा करके बहुत खुशी मिलती है |
बहुत से लोगों को तो सोना पहनने का भी बड़ा शौक होता है, इसमें खासकर महिलाएं शादी ब्याह या किसी कार्यक्रम में ढेर सारा सोना पहनना पसंद करती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अंकल से मिलाने जा रहे हैं जो सोने के इतने शौकीन हैं कि दो किलो सोना पहनते हैं |
दरअसल आपको बता दे की कुल्फी बेचने वाले यह अनोखे अंकल मध्य प्रदेश के शहर इंदौर के हैं | इनका नाम बंटी यादव है और इनकी इंदौर की फेमस फूड गली सराफा मार्केट में कुल्फी की दुकान है | ये इंदौर में काफी फेमस है और बंटी अंकल रोज घर से निकलने से पहले लगभग दो किलो सोना अपने शरीर के अलग-अलग अंगों में पहनते हैं | इतना ही नहीं फिर ये सोने से लदे इन्हीं हाथों से ग्राहकों को कुल्फी देते हैं |
इनकी कुल्फी में टेस्ट भी एकदम जबरदस्त होता है | लोग इसे खाने दूर-दूर से आते हैं और ग्राहक अक्सर कुल्फी खाने के दौरान अंकल के साथ सेल्फी भी लेते हैं | कुल्फी से ज्यादा दिलचस्पी लोगों को सोने से लदे इन अंकल संग सेल्फी लेने में होती है |
दूसरी तरफ अगर बात करें अंकल के सोने की तो उन्होंने बताया कि उनके दोस्तों ने ये सोना उन्हें गिफ्ट में दिया है और इस तरह उनके पास ढेर सारा सोना हो गया | इसी वजह से वह इसे तिजोरी में रखने की बजाय अपनी दुकान पर पहनकर आना पसंद करते हैं और उन्हें सोना पहनने का बड़ा शौक भी है |
एक कुल्फी वाले को इतना सारा सोना पहना देख लोग हैरान और जाते है और उन्हें समझ नहीं आता कि क्या कुल्फी बेचकर भी इतनी कमाई हो जाती है |परंतु आज के टाइम में यह अंकल पूरी तरह से सोशल मीडिया पर वायरल है |