15 C
Mathura
Thursday, November 28, 2024

Kude Se Karodo Ki Kamai Karne Ka Business Idea|कूड़े से करोड़ों की कमाई करने का बिज़नेस आईडिया

Kude Se Karodo Ki Kamai Karne Ka Business Idea|कूड़े से करोड़ों की कमाई करने का बिज़नेस आईडिया

Kude Se Karodo Ki Kamai Karne Ka Business Idea: कूड़े से करोड़ों की कमाई करने का बिज़नेस आईडिया जाने विस्तारपूर्वक |

Kude Se Karodo Ki Kamai Karne Ka Business Idea
Kude Se Karodo Ki Kamai Karne Ka Business Idea — कूड़े से करोड़ों की कमाई करने का बिज़नेस आईडिया

यदि आप स्टार्टअप हेतु किसी नये लिए बिसनेस आइडिया की खोज कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बिल्कुल नया और बहुत काम का साबित हो सकता है |

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों के दल ने बहादुर गढ़ नोएडा स्थित सिस्टम लि. कंपनी का शैक्षणिक भ्रमण कर ली एअर हेंडलिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी

जाने और समझे कूड़े से करोड़ों की कमाई करने का बिज़नेस आईडिया:-

जी आप ठीक समझे अब कूड़ा भी बन सकता है करोड़ों की कमाई का रास्ता जिससे जुड़े सभी स्टेप्स हम आपको बताने जा रहे हैं |

दरअसल ग्लोबल वार्मिंग पूरे विश्व की समस्या है |साथ ही प्लास्टिक और पैकेजिंग की बढ़ती मात्रा के कारण पर्यावरण बहुत अत्यधिक मात्रा में गंदा होता जा रहा है |

आज प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा 1 दिन में काफी मात्रा में कूड़ा उत्पादित किया जाता है |भारत में अभी कूड़े के वर्गीकरण को लेकर जागरूकता में काफी कमी है जिसके चलते केंद्र सरकार, राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा तरह- तरह के कार्यक्रम और प्रयास किए जा रहे हैं|

आप भी इन प्रयासों का हिस्सा बनकर लाखों की कमाई कर सकते हैं और साथ ही देश और समाज हित में पर्यावरण को साफ सुथरा रखने हेतु अपना योगदान भी कर सकते हैं |

Kude Se Karodo Ki Kamai Karne Ka Business Idea से सम्बन्धित स्टेप्स:-

‌1.सबसे पहले कूड़े के गणित को समझें आपको जानकर हैरानी होगी कि स्वीडन एक ऐसा देश है जहां मात्र 1% कूड़ा ही डंपिंग (ग्राउंड खात्ता घर) में डाला जाता है |

स्वीडन देश के अधिकारी और सरकार कूड़े की समस्या से निपट कर पूरी तरह से पर्यावरण को शुद्ध करने में सफल रही है यहां तक कि स्वीडन को दूसरे देशों से कूड़ा आयात करना होता है|

इस उदाहरण से आपके समझ में आ ही गया होगा कि यदि स्वीडन जैसा देश कूड़ा आयात करके अन्य देशों की कूड़े की समस्या का निस्तारण करके लाखों डॉलर की कमाई कर सकता है ठीक इसी पैटर्न से भारत में भी कार्य जारी है |

स्थानीय प्रशासन जैसे  कि नगर पालिका और नगर निगम के द्वारा कूड़े के टेंडर(ठेका) निकाले जाते है |आप एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या किसी भी प्रकार के नियामक ढांचे के अनुसार इन टेंडरों को भर सकते हैं और कूड़े के टेंडर (ठेका) को ले सकते हैं।

2.कूड़ा निस्तारण प्रक्रिया को समझें और उसके अनुसार संयंत्र और मानव संसाधनों का उपयोग करें |कूड़ा निस्तारण को लेकर सरकार के द्वारा विभिन्न नियम बनाये गए हैं जैसे अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन अधिनियम, ई कचरा प्रबंधन अधिनियम, कंस्ट्रक्शन एवं डेमोलिसन अधिनियम आदि |इन अधिनियम के दायरे में रहते हुए पर्यावरण हित में दिए गये निर्देशोंनुसार आप अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं

3.एक बार अच्छे से कूड़ा निस्तारण के अधिनियम जानने के बाद कूड़े के टेंडर को आप आसानी से चला सकते हैं| अब बारी आती है कूड़ा निस्तारण प्रक्रिया की |

कूड़े के निस्तारण हेतु सबसे पहला चरण होता है कूड़े को अलग अलग करना |आपने विभिन्न प्रकार के सरकारी विज्ञापन देखे होंगे जिसमें सरकार नागरिकों से गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डिब्बों में डालने हेतु निवेदन करती नजर आती है |

यदि देश और राष्ट्र के शहरी और ग्रामीण नागरिकों के द्वारा कचरे को उसकी प्रकृति के अनुसार अलग अलग करके इकट्ठा किया जाये तो ये कार्य कचरा प्रबंधन व्यवसाय में लगी कंपनियों के लिए और सुगम हो जाता है जिसके लिए आप जागरूकता अभियान के माध्यम से स्कूल और ग्रामीण इलाकों में जागरूकता फैला सकते हैं |

इस प्रकार की जागरूकता के लिए आप सामाजिक संस्थानों की सहायता ले सकते हैं| यदि नागरिकों के द्वारा कूड़ा आपको अलग अलग करके दिया जाता है तो आपके व्यवसाय में काफी मानव संसाधनों और संयंत्र संसाधनों के उपयोग की बचत होगी नहीं तो आपको अपने कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट में इकट्ठा किए गए कूड़े को मशीन व लेबर के द्वारा अलग अलग करना होगा |

4. एक बार जब कूड़े का टेंडर किसी स्थानीय प्रशासन के द्वारा किसी व्यवसायिक संस्थान को दिया जाता है तो वो व्यवसायिक संस्थान उस नगर के क्षेत्रवासियों के घर से कूड़े को इकट्ठा करने का कार्य करती है और प्रशासन के द्वारा इकट्ठा किए गए डंपिंग ग्राउंड में कूड़े को कलेक्ट करके प्रोसेसिंग प्लांट में उसे प्रोसेस करती है|

अब बात करते हैं प्रोसेसिंग प्लांट कैसे तैयार होगा प्रोसेसिंग प्लांट को तैयार करने के लिए आपको खुली और बड़ी जगह की जरूरत होगी जो कि आपको स्थानीय प्रशासन के सहयोग से आसानी से मिल जाएगी |

उस खुली जगह में आपको कूड़ा एकत्रित करने के लिए एक स्थान खाली रखना होगा जहां पर दिन भर का कूड़ा एकत्रित होगा |साथ ही कुछ कर्मचारियों और मशीनों की सहायता से उस कूड़े को अलग अलग करने का कार्य किया जाएगा जिसमें गीले कूड़े को अलग इकट्ठा किया जाएगा जो कि खाद के रूप में व्यवसायिक संस्थान का उत्पादन बनेगा |

साथ ही सूखे कूड़े से प्लास्टिक, स्टील और लोहे के साथ-साथ अन्य कूड़े को अलग कर दिया जाता है |सूखे कूड़े में से निकलने वाले प्लास्टिक की चीजों को क्रेश (प्लास्टिक को छोटे आकार में काटने वाली मशीन) मशीन से छोटे छोटे आकार में काट कर प्लास्टिक निर्माण में लगी हुई कंपनियों को बेच दिया जाता है |

इसी तरह से इकट्ठा किया हुआ लोहा और स्टील भी लोहे के साइकिल में लगी हुई कंपनियों और निर्माताओं को बेच दिया जाता है | इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से निकलने वाले कूड़े को भी बहुत सारे संस्थानों द्वारा खरीद लिया जाता है |

गीले कूड़े से बनने वाला खाद किसान और कमर्शियल खेती कर रहे लोगों के द्वारा खरीद लिया जाता है| इस तरह कूड़े के निस्तारण की इस प्रक्रिया से निकलने वाली हर एक छोटी से छोटी चीज सेल आउट हो जाती है |

साथ ही इस कार्य को करने के बदले में स्थानीय प्रशासन के द्वारा आपको सीधे रुप से धनराशि दी जाती है या नगर के लोगों से कूड़ा निस्तारण करने के बदले में उनसे सर्विस चार्ज कलेक्ट करने की अनुमति दे दी जाती है |

5.अब तक आप कूड़ा व्यवसाय के बारे में काफी कुछ समझ गए होंगे इस तरह से अपने व्यवसाय को आप आगे बढ़ा सकते हैं और पर्यावरण हित में ही कार्य कर सकते हैं |इस प्रकार की गतिविधियों को वित्तीय-संस्थान बैंक और सरकारी संस्थानों के द्वारा पूरा सहयोग मिलता है और कम ब्याज दरों पर बैंक लोन के साथ-साथ अच्छी सब्सिडी वाले लोन की भी व्यवस्था हो जाती है |

6. शहर के एरिया के अनुसार कूड़ा कलेक्ट करने के लिए वैन ,रिक्शे और  कर्मचारियों की आपको जरूरत पड़ेगी और साथ ही कूड़ा प्रोसेस करने वाली मशीन को चलाने हेतु कुछ ऑपरेटरों की जरूरत पड़ेगी | कुशल पर्यवेक्षक और प्रबंधक की सहायता से आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करके धीरे-धीरे इस बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं |

साथ ही विभिन्न पर्यावरण हित में काम कर रही संस्थानों के सेमिनारो में जाकर अपनी ट्रेनिंग और इस व्यवसाय संबंधी जानकारी को बढ़ा सकते हैं |कूड़ा प्रोसेस संयंत्र की जानकारी आपको संयंत्र बेचने वाले संस्थानों के द्वारा आराम से मिल जायेंगी बस आपको अच्छी कंपनी के संयंत्रों के चुनाव के साथ इस व्यवसाय की शुरुआत करने की देर है |

भारत में इस इन दिनों Kude Se Karodo Ki Kamai Karne Ka Business Idea खूब फल फूल रहा है और प्रतिस्पर्धा कम होने के कारण इसमें काफी अच्छा मुनाफा भी व्यवसायियों को प्राप्त हो रहा है |

लेखन –तरुण शर्मा

Latest Posts

संविदा कर्मियों के साथ हुई अभद्रता के मामले भागवत प्रवक्ता ने मांगी माफी

संविदा कर्मियों के साथ हुई अभद्रता के मामले भागवत प्रवक्ता ने मांगी माफी बकाया बिल जमा कराने का अनुरोध करने गएसंविदा कर्मियों के साथ हुई...

वृन्दावन में अंतर्राष्ट्रीय धर्म संसद का हुआ आयोजन, पूरे देश के साधु संत, महंत हुए एकत्रित

वृन्दावन में अंतर्राष्ट्रीय धर्म संसद का हुआ आयोजन, पूरे देश के साधु संत, महंत हुए एकत्रित धर्म नगरी वृंदावन में आज भगवान श्री कृष्ण के...

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण चित्रकूट में संयुक्त जिला अस्पताल सोनेपुर का जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने...

जैक पर आ गए सैंकड़ों मकान, घरों में पड़ी दरारें, दहशत में करीब 8 हजार की आबादी

जैक पर आ गए सैंकड़ों मकान, घरों में पड़ी दरारें, दहशत में करीब 8 हजार की आबादी ताजनगरी आगरा में मेट्रो लाइन की खुदाई जान...

Related Articles