कोतवाली थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता जिला बदर बदमाश को क्षेत्र में घूमते हुये किया गिरफ्तार
शाजापुर में त्योहारों को लेकर एसपी यशपाल सिंह राजपूत के निर्देश पर क्षेत्र के गुंडे,निगरानी बदमाश,जिलाबदर बदमाश को चेक करते हुए व निगरानी की कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस को जिलाबदर बदमाश को शहर में घूमते पाए जाने पर पकड़ने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है कोतवाली थाना प्रभारी संतोष बाघेला ने जानकारी देते बताया जिलाबदर इस्तियाक उर्फ खन्ना पिता इशाक खां जिला दंडाधिकारी द्वारा पारित आदेश की अवहेलना कर क्षेत्र में फिर से अपराध की नीयत से घूम रहा था, जिला दंडाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करते पाया जाने पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14,15 तथा 188 भादवि के तहत दंडनीय पाया जाने से आरोपी इस्तियाक उर्फ खन्ना पिता इशाक खां निवासी चोबदारवाड़ी शाजापुर को गिरफ्तार किया, अपराधी को पकड़ने में अहम भूमिका कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला, उनि राहुल पोरवाल,प्र आर गोविंद, आरक्षक कपिल नागर , संजय पटेल, संजीत कुशवाह, सुरेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही
