एक बाप ऐसा भी जिसने अपनी ही बच्ची की लेली जान
कौशाम्बी- अभी न्यूज़ (मुजफ्फर ) कोखराज थाना क्षेत्र के काशिया पश्चिम गांव में एक पिता हैवान बन गया है अपने 2 साल की मासूम बेटी को आज सुबह 9 बजे पटक पटक कर उसने मौत के घाट उतार दिया हैl बेटी सृष्टि की मौके पर ही मौत हो गई हैl परिवार में कोहराम मच गया है
कोखराज थाना क्षेत्र के काशिया पश्चिम गांव निवासी इंद्रल सरोज पुत्र अमृतलाल सरोज राजगीर का काम करता है,लेकिन शराब पीने का आदी है घर में उसकी पत्नी ममता देवी और बेटी रविता 6 वर्ष बेटी राधा 4 वर्ष और बेटी सृष्टि 2 वर्ष रहते हैं कल वह अपनी भौजाई रबिता पत्नी राकेश तथा अपने पिता को भी मारा था मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है और मासूम बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l