जिला ओलंपिक एसो के पहले संरक्षक बने किशन चतुर्वेदी
जिला ओलंपिक एसोसिएशन मथुरा की एक आवश्यक बैठक अमरनाथ विद्या आश्रम पर आहूत की गई । बैठक में जनपद में शीघ्र ही जूनियर ,सीनियर एवं ओपन वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित करने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर डॉक्टर अनिल वाजपाई ने कहा कि जनपद मैं सभी खेल संघों, स्कूल, कालेजों से संपर्क कर सहयोग लिया जाएगा।
शीघ्र ही टूर्नामेंट कमेटी का व संघ का विस्तार भी किया जाएगा।
बैठक में दिनेश चतुर्वेदी ने इसी क्रम में संरक्षक मंडल का भी प्रस्ताव रखा। सचिव महेंद्र राजपूत ने किशन चतुर्वेदी पूर्व अमर उजाला चीफ ब्यूरो का नाम सुझाया, जिसपर सबने एक स्वर से सहमति जताते हुए जिला ओलिंपिक एसोसिएशन मथुरा के पहले संरक्षक के रूप में किशन चतुर्वेदी को मनोनीत किया। बैठक में दलवीर, जय सिंह, असलम, नरेंद्र सिंह, सुनील श्रीवास्तव, प्रशांत,
प्रदीप, पदम सिंह, शैलेश मिश्रा , ममता, योगेश शर्मा, चंद्र प्रकाश , नितिन , सुयश, शुभम वाजपाई मौजूद रहे। अंत में सचिव महेद्र राजपूत ने सभी अतिथियों एवम बैठक मैं पधारे सदस्यों का आभार प्रकट किया।
![जिला ओलंपिक एसो के पहले संरक्षक बने किशन चतुर्वेदी](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-06-at-1.35.16-PM-1024x576.jpeg)