किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन
मथुरा अभी न्यूज़ (प्रदुमन सिंह) नगर पालिका परिषद हाटा के वार्ड नंबर 20 गोपाल नगर (मदरहा)मे किया गया किसान गोष्ठी का आयोजन।इसमे 50 से अधिक किसानों ने भाग लिया।गोष्ठी मे चम्बल फ़र्टिलाइज़ के क्षेत्रीय प्रभारी श्री पंकज राय ने किसानो को विभिन्न फसलो की उत्तम खेती के गुण सिखाया।जिससे किसानों को अधिक से अधिक मुनाफा होगा साथ हि साथ बताया की समन्वित खेती से कम भूमि मे अधिक आय की जा सकती है।अब किसानों को खेती की नई तकनीक अपनानी पड़ेगी ,इसके लिये क्षेत्र के हिसाब से फसले उगाए।
क्षेत्रीय प्रभारी ने कहा की किसानों को भूमि परीक्षण के आधार पर और फसल के अनुसार पोषक तत्व डालने की सलाह दी।उन्होंने कहा की किसान लवणीय मृदा व लवणीय पानी को सहन करने वाली फसलो की बोवाई करे।पंकज राय ने बताया कि सूक्ष्म पोषक तत्वों जिंक एव सल्फर की भी पूर्ति करे ताकि फसल अपना पुरा उत्पादा दे सके तथा साथ हि साथ मृदा परिक्षण कि लिए मृदा को लेकर लैब मे भी भेजा गया।
इस अवसर पर लल्लन सिंह, गोरख सिंह,रामसुरेश सिंह,दिनेश सिंह,चन्द्रपाल सिंह,बृजनन्दन सिंह,हिरा सिंह,विनोद सिंह,बाबुलाल सिंह,लक्ष्मन सिंह,कैलाश सिंह व समस्त ग्रामवासियों उपस्थित रहे।