खेतों में घुसी कार बड़ा हादसा होने से टला
मथुरा अभी न्यूज़ ( खन्ना सेनी ) मामला कस्बा गोवर्धन स्थित नीमगाँव वाईपास का है,यहां तीन कार आपस में अनियंत्रित होकर खेतों में जा घुसी और जिसमें बैठे कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक राधा कुंड से गोवर्धन की ओर जा रही 3 कार आपस में अनियंत्रित होकर टकरा गई और टकराने के बाद तीनों कार खेतों में जा घुसी। जिसमें बैठे कार सवार गंभीर रूप से घायल हो। गई गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वहीं कारों को खेतों में घुसा देख स्थानीय लोगों ने घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई और कार सवारों को कार के बाद निकाला। वहीं घायल कार सवारों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है।