मथुरा अभी न्यूज़ ( सीमा शर्मा ) पेट्रोलियम वर्कर्स यूनियन इंडियन ऑयल यूनिट के राष्ट्रीय अध्यक्ष विदुर भार्गव व राष्ट्रीय महासचिव मोहनलाल राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रविदत्त भाई , ईश्वरलाल भाई ओम भाई दीपक भाई इंद्रजीत भाई बीबी भारती इंदर सिंह भाई आलोक भाई जी, आदि समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों का खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेकर पहलवान ने पगड़ी, माला ,पटुका व स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत सम्मान किया तथा सभी इंडियन ऑयल पेट्रोलियम वर्कर्स यूनियन के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेकर पहलावन को अपना आश्रीवाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की साथ रहे मुरारी लाल उपाध्याय , राजकुमार सिंह , अजय शर्मा , जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव राष्ट्रीय पहलवान शेखर अशोक उपस्थित रहे ।।
