बुधवार को खंडेलवाल महिला मंडल ने केशव देव मंदिर से भूतेश्वर तक एक जन जागरूकता रैली निकाली बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस रैली में भाग लिया जा हुई बातचीत में संस्था के पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज खंडेलवाल महिला दिवस को 23 वर्ष पूर्ण हो गए इसका यह छोटा सा वृक्ष लगाया था जो कि आज 23 वर्ष का हो गया इस उपलक्ष में ठाकुर केशव देव मंदिर से एक रैली भूतेश्वर तक निकाली गई जहां महिला एवं लोगों को यह संदेश दिया कि आधुनिक युग में कहीं ना कहीं हमारी नई पीढ़ी पुरानी संस्कृति से विलुप्त होती जा रही है और आधुनिक युग में ढलती जा रही है हम चाहे कितने भी आधुनिक हो जाएं परंतु जो हमारी पुरानी संस्कृति है उसे नहीं भूलना चाहिए इसको लेकर महिलाओं को पहनावे से लेकर अन्य संस्कृतियों के बारे में जागरूक किया गया सभी महिलाओं ने एक रंग की साड़ी पहनकर लोगों को संदेश दिया की संस्कृति हमारी धरोहर है और इसे हमें बचाना है जानकारी देते हुए बताया