खाद्य सुरक्षा विभाग का मावा कारखानों पर छापा।
मथुरा अभी न्यूज़ (बृजवासी ) दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत खादयसुरक्षा अधिकारियों की टीम ने बलदेव क्षेत्र के सहीराम गढी में पुलिस बल के साथ तीन मावा कारखानों पर छापा मारा। मावा कारखानों का निरीक्षण करने के उपरांत मिलावट का संदेह होने पर तीन मावा के सैंपल तथा दो दूध के सैंपल जांच हेतु संकलित किए गए एवं संबंधित संचालकों को परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। टीम द्वारा नौझील तथा टेंटीगांव क्षेत्र में पनीर प्लांट एवं मिठाई की दुकानों पर कार्रवाई करते हुए मिलावट का संदेह होने पर दूध, पनीर ,सोन पपड़ी रिफाइड आइलआदि के सात नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए। साथ ही पनीर प्लांट पर विक्रय हेतु रखे गए दूषित पनीर को जिसकी मात्रा लगभग 100 किलोग्राम थी मौके पर नष्ट करा दिया गया । “खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट के विरुद्ध उक्त अभियान लगातार चलता रहेगा -डॉ गौरीशंकर सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मथुरा।