38.4 C
Mathura
Sunday, May 18, 2025

संस्कृति विवि और उमा मोटर्स के सहयोग से आयोजित हुआ कवि सम्मेलन रंगोत्सव

संस्कृति विवि और उमा मोटर्स के सहयोग से आयोजित हुआ कवि सम्मेलन रंगोत्सव

मथुराब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित पांच दिवसीय रंगोत्सव के दौरान संस्कृति विश्वविद्यालय और उमा मोटर्स के सहयोग से जुबली पार्क स्थित ओपन एअर आडिटोरियम में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इंद्र देव द्वारा डाली गई बाधा के कारण देर से शुरू हो सके इस कवि सम्मेलन की सफलता ने सारी निराशाओं पर पानी फेर दिया। आमंत्रित कवियों ने विभिन्न रसों को अपनी रचनाओं के माध्यम से जब परोसना शुरू किया तो वहां मौजूद श्रोता रससिक्त हो गए और तालियां बजाकर कवियों की प्रशंसा में जुट गए।

संस्कृति विश्वविद्यालय के विधि छात्रों ने किया न्यायालय परिसर का भ्रमण

रविवार के दिन नियत आयोजन भले ही देर से शुरू हो सका लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में श्रोता अपने प्रिय कवियों को सुनने रात्रि के दूसरे पहर तक जमे रहे। कवि सम्मेलन का संचालन अपने शहर के प्रसिद्ध कवि राम सरीन कर रहे थे। अपने विशिष्ठ अंदाज में कुशल संचालक राम सरीन न कवियों को न श्रोताओं को छेड़ने से चूक रहे थे। मंच पर मौजूद कवियित्रियों में तुषा शर्मा, डा. ममता शर्मा ने अपने भावपूर्ण मुक्तकों और गीतों से श्रोताओं का मन देर तक बहलाया। कवियित्री डा. रुचि चतुर्वेदी के काव्य कौशल ने भी लोगों को खूब प्रभावित किया। इसी क्रम में अनेक पुरुस्कारों से पुरुस्कृत प्रसिद्ध कवि डा. विष्णु सक्सैना ने श्रोताओं की नब्ज को पकड़ते हुए जब अपने रोमांटिक गीत को शुरू किया दो श्रोता उनके साथ-साथ उनकी पंक्तियों को दोहराने पर मजबूर हो गए। देश विदेशों में अपनी रचनाओं का लोहा मनवा चुकीं कवियित्री डा. सरिता शर्मा ने भी अपनी रचनाओं की गहराई से लोगों को बहुत प्रभावित किया और उनको तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। समय की किल्लत के कारण श्रोताओं को अपने प्रिय कवियों की एक-एक दो-दो रचनाएं ही सुनने को मिल सकीं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए दिनेश रघुवंशी और मदन मोहन दानिश ने अपनी रचनाओं पर जमकर तालियां बटोरीं और श्रोताओं का दिल जीत लिया। हालत यह थी कि जैसे-जैसे समय बढ़ रहा था श्रोताओं की अपने कवियों को सुनने की भूख बढ़ रही थी। कवि सर्वेश अस्थाना और तेज नारायण ने अपने व्यग्यों से श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया तो कवि राम सरीन ने अपनी रचनाओं से जहां हंसाया वहीं तीखी चोटें भी कीं।

कवि सम्मेलन के पूर्व में संस्कृति विवि के सेंट्रल स्कूल आफ पालिटिकल एंड एप्लाइड स्टडी (कैप्स) के डाइरेक्टर डा. रजनीश त्यागी, उमा मोटर्स के मैनेजिंग डाइरेक्टर ब्रह्मानंद चतुर्वेदी,पवन चतुर्वेदी,विजय चतुर्वेदी आदि, संस्कृति विवि के जनसंपर्क अधिकारी किशन चतुर्वेदी, संस्कृति नर्सिंग स्कूल के प्राचार्य डा. केके पाराशर व अन्य ने कवियों को पटुका ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

Latest Posts

संस्कृति विवि और वी सर्व के मध्य हुआ महत्वपूर्ण समझौता

संस्कृति विश्वविद्यालय और वी सर्व: एन इनिशिएटिव टू सर्व द अनसर्व्ड, के मध्य शिक्षा प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए...

संस्कृति विवि में कार्यक्रमों के साथ मना अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस

संस्कृति विश्वविद्यालय में परंपरागत रूप से इंटरनेशन नर्सिंग डे के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया विद्यार्थीयों ने अन्तराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के...

संस्कृति विवि और वी सर्व के मध्य हुआ महत्वपूर्ण समझौता

An important agreement was signed between Sanskriti University and V-Serve संस्कृति विश्वविद्यालय और वी सर्व: एन इनिशिएटिव टू सर्व द अनसर्व्ड, के मध्य शिक्षा प्रौद्योगिकी...

संस्कृति विवि के पूर्व छात्र,आईआईटी विद्वान ने बताया सफलता के रास्ते

संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ एजूकेशन ने विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र और आईआईटी जोधपुर में वर्तमान एम.टेक. विद्वान हर्ष वार्ष्णेय की विशेषता वाली...

संस्कृति विवि में वक्ताओं ने बताया बौद्धिक संपदा के अधिकार का महत्व

संस्कृति विश्वविद्यालय के सभागार में संस्कृति बौद्धिक संपदा अधिकार(आईपीआर) समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा नवाचार...

Related Articles