जेल में भाइयों को टीका कर भावुक हुई बंदी भाइयों की बहनें
कासगंज अभी न्यूज़ (अंकित पण्डित) भैया दूज पर गुरुवार को जेल में बंद अपने भाइयों को दूज का टीका लगाने के लिए बड़ी संख्या में बहने जेल पहुंची. भाई और बहन के पवित्र रिश्ते को लेकर जेल प्रशासन ने भी उनकी मिलाई के लिए कड़े बंदोबस्त किये.बहनों ने अपने भाइयों के मांथे पर टीका कर भाइयों के लंबी उम्र की दुआ मांगी. साथ ही गलत काम न करने को लेकर बहनों ने भाइयों को संकल्प दिलाया.
आपको बता दें कि भैया दूज के पर्व को लेकर बहने असमंजस में थी, कुछ बहनों ने बुधवार को भैया दूज का पर्व मनाया तो कुछ बहने आज गुरुवार को भैया दूज का पर्व मनाने की अपने भाइयों के पास पहुँची 2 दिन का पर्व होने के चलते प्रशासन ने भी ध्यान में रखते हुए कड़े इंतजाम किए है.ताकि हर बहन अपने जेल में निरुद्ध भाइयों से मिल सके. बहनों ने अपने बंदी भाइयों के टीका कर उनकी लंबी उम्र की कामना की और दुआ मांगी,भाइयों ने भी बहनों की रक्षा करने का वचन दिया.भैया दूज का टीका करते हुए बहने भावुक हो गईं. इस मौके पर बंदियों के परिजनों की भीड़ को देखते हुए जेल प्रशासन ने भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी ,बंदी भाइयों से मिलाई कराने वाली सभी बहनों को तलाशी के बाद ही अंदर भेजा जा रहा था,टीका का सामान भी जेल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा और जांच पड़ताल के बाद ही अंदर भेजा आपको बता दें कि भैया दूज पर्व पर बहनों ने अपना व्रत जब तक नहीं खोला तब तक भाइयों के मांथे पर लम्बी उम्र का टीका न लगा दिया हो,तब भाइयो ने भी वृत रखा. भाइयों से बहनों ने गिफ्ट ना लेकर उनकी रक्षा व गलत काम ना करने का वचन लिया