करिश्मा कपूर का बेटा हुआ इतना बड़ा, है इतना सुंदर देखकर आप भी जाएंगे चौंक,जानिए खबर
हाल ही में बॉलीवुड की एक्टर करिश्मा कपूर अपने बेटे के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखी गई | इस दौरान करिश्मा कपूर और उनके बेटे कियान दोनों ने ही ब्लैक आउटफिट पहन रखा था और दोनों काफी कूल नजर आ रहे थे |

आपको बता दे की इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें की साफ तौर पर देखा जा सकता है कि करिश्मा कपूर, बेटे कियान के साथ गाड़ी से उतरती हैं और फिर दोनों एयरपोर्ट पर जाते नजर आते हैं |
इंटरनेट पर आ गया एक और अजय देवगन,जानिए कैसे अब हो गए 2 अजय देवगन
इस दौरान करिश्मा ब्लैक कलर के लूज शॉर्ट कुर्ते के साथ सेम कलर के पैंट में नजर आईं तो वहीं बेटे कियान ने ब्लैक कलर का ट्रैक सूट पहना हुआ था |
12 साल का कियान काफी लंबा हो गया है और उसकी हाइट मां के बराबर हो गई है क्यूंकि इस वीडियो में कियान लंबे बालों में काफी कूल नजर आ रहा है |
इतना ही नहीं आपको यह भी बता देगी इस वीडियो पर कमेंट कर फैंस करिश्मा के लुक्स की तारीफ कर रहे हैं | यहां पर एक फैन ने लिखा है की लोलो बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट लग रही हैं | वहीं एक अन्य फैन ने लिखा है की ब्यूटीफुल एंड क्लासी | दूसरी तरफ बता दें कि करिश्मा कपूर ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी, हालांकि करिश्मा और संजय का रिश्ता लंबा नहीं टिक सका और साल 2016 में दोनों अलग हो गए | करिश्मा की एक बेटी और एक बेटा हैं, जिनकी परवरिश वो कर रही हैं और दोनों ही अपनी मां के बेहद करीब हैं |
लेकिन इन सबसे अलग इन दिनों मां और बेटे का वीडियो हर जगह वायरल है और दोनों की चर्चा है |