कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की अपराधियों पर टेढ़ी नजर, होने वाली ताबड़तोड़ कार्रवाही से दहशत में अपराधी
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की अपराधियों पर टेढ़ी नजर, होने वाली ताबड़तोड़ कार्रवाही से दहशत में अपराधी
फजलगंज थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर संजय ढाबा का साथी टिर्री गिरफ्तार, शातिर लुटेरे टिर्री की थी काफी दिनों से तलाश
फजलगंज थाना प्रभारी की सक्रियता से धर दबोचा गया 10 हजार का इनामियाँ शातिर लुटेरा टिर्री, कई थानों से वांछित है हिस्ट्रीशीटर संजय ढाबा का ये लुटेरा साथी
जरायम के कामों में हिस्ट्रीशीटर संजय ढाबा के इनामियाँ साथी की गिरफ्तारी थाना पुलिस की बड़ी सफलता, खुल सकतीं हैं कई वारदातों की परतें
10000 का इनामियाँ लुटेरा पुलिस की गिरफ्त में, उगलेगा अपने और हिस्ट्रीशीटर संजय ढाबा के राज, हो सकते हैं कई और खुलासे
शहर के कई थानों से वांछित चल रहे शातिर इनामियाँ बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी फजलगंज आशीष कुमार द्विवेदी, एस.आई. कमलेश राय, एस.आई. गौरव चौधरी, कांस्टेबल अनुराग सिरोही आदि की रही अहम भूमिका