ककरवई पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार
अभी न्यूज़ ( विनय राजपूत ) ककरवई थाना पुलिस ने दो युवकों को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया की वह हमराही पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त पर निकले थे, तभी पुलिस टीम द्वारा कबूतरा डेरा मलकाई पर दबिश देकर दो युवकों को 20-20 लीटर अबैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम रंजीत पुत्र रामबाबू एवं लालाराम पुत्र मोतीलाल कबूतरा निवासी मलकाई डेरा ककरवई बताया।पकड़े गये आरोपियों ने बताया की यह शराब वह ग्रामीण इलाकों में बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मौके पर सिपाही आर्यन यादव, यशपाल सिंह महिला कांस्टेबल मनीषा चौधरी सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।