दिनांक 2 फरवरी से 4 फरवरी तक आरबीएस कॉलेज आगरा द्वारा अंतर महाविद्यालय (पुरुष )क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के क्रीड़ा सचिव एवं टीम कोच डॉ दलवीर सिंह कौन्तेय ने बताया ।
के आर पीजी कॉलेज मथुरा और बी एस ए , कॉलेज मथुरा के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें बी एस ए कॉलेज मथुरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 134 रन बना कर सिमट गई लक्ष्य का पीछा करते हुए के आर पीजी कॉलेज मथुरा ने 15 .2 ओवर में 4 विकेट खोकर 135 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया बीसीए कॉलेज को एक तरफ हराकर फाइनल की ट्रॉफी पर कब्जा किया ।
के आर कॉलेज मथुरा की तरफ से जयवीर ने 4 विकेट और नीतेश ने 3 विकेट कन्हैया ने 2 विकेट एवं जयवीर ने नॉट आउट 49 रन , हर्ष ने नॉट आउट 17 रन , सचिन ने 15 रन , ध्रुव ने 16 रन , का योगदान दिया
इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी 9 फरवरी से 19 फ़रवरी तक दिल्ली यूनिवर्सिटी होने वाली अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
विजेता टीम के खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ अखिलेश सक्सेना द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ।
आयोजन सचिव की भूमिका में डॉ ऋचा श्रीवास्तव सिलेक्ट की भूमिका में आगरा कॉलेज आगरा के डॉ मनीष शुक्ला और ऑब्जर्वर की भूमिका में अनुपम सक्सैना , डॉ रणवीर डॉक्टर रवि डॉ महेश फौजदार मौजूद रहे ।
विजेता टीम को विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अंशु रानी द्वारा बधाई दी
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रवीण कुमार अग्रवाल और कीड़ा समिति के डॉक्टर शिवकुमार मौर्य ,डॉक्टर शिव कुमार ,डॉक्टर प्रभात वर्मा ,डॉक्टर वंदना चौहान ,डॉक्टर अनुराधा ,डॉक्टर विजय आनंद, समाज सेवी शिव दत्त चतुर्वेदी माध्यमिक शिक्षा खेलकूद के सचिव डॉक्टर पदम सिंह , डाइट प्रवक्ता हरेश कुमार सिंह सर्वेश सोलंकी ,जिला ओलंपिक संघ के सचिव महेंद्र सिंह राजपूत, जिला एथलेटिक संघ के सचिव जय सिंह ,कबड्डी संघ के सचिव सुनील श्रीवास्तव ,के आर टी टी कॉलेज के प्राचार्य कुलविंदर सिंह बग्गा, गरीबदास , बृजेंद्र कौशिक देवेश यादव राहुल कुंतल, ज्ञानेंद्र,हरदेव चौधरी,नितिन ,शर्मा योगेश ,लोकेश गौतम, आदित्य सिसोदिया प्रशांत चौधरी मोहित ने दी बधाई