28.2 C
Mathura
Sunday, September 22, 2024

मनमोहक कार्यक्रमों के बीच जूनियर्स ने दी सीनियर्स को विदाई

मनमोहक कार्यक्रमों के बीच जूनियर्स ने दी सीनियर्स को विदाई

मथुरा। जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा में मंगलवार की शाम को हर तरफ मस्ती और उल्लासपूर्ण माहौल रहा। एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने सीनियर्स को फेयरवेल पार्टी दी और उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। फेयरवेल पार्टी का शुभारम्भ संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया।
मंगलवार शाम को जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस का सभागार एमबीए के छात्र-छात्राओं के मनमोहक कार्यक्रमों के नाम रहा। लगभग चार घंटे चली फेयरवेल पार्टी में एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर्स के सम्मान में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किए। इस अवसर पर जूनियर छात्र-छात्राओं ने जहां अपने भावुक भाषणों, गीत, नृत्य और मनोरंजक स्क्रिप्ट के माध्यम से अपनी कृतज्ञता तथा प्रशंसा व्यक्त की वहीं सीनियर छात्र-छात्राओं ने अपने जूनियर साथियों से मिले प्यार और स्नेह को दिल से सराहा। विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान बजती तालियां दर्शा रही थीं कि इस फेयरवेल पार्टी की यादें इनके दिलोदिमाग में लम्बे समय तक बनी रहेंगी।
छात्र-छात्राओं के ग्रुप डांस ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को एक खास ऊंचाई प्रदान की। तत्पश्चात कार्यक्रम के अगले चरण में एमबीए अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने संस्थान में अपने अध्ययनकाल के दौरान हासिल अनुभव जूनियर साथियों के साथ साझा किया। इतना ही नहीं सीनियर्स ने संस्थान में मिले परिवार जैसे माहौल तथा गुरुजनों के मार्गदर्शन की जमकर सराहना की। इस अवसर पर एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर्स को उनके साथ बिताये दो वर्षों के अनुभव के आधार पर कुछ उपनाम दिए गए जोकि फेयरवेल पार्टी के सबसे अधिक मनोरंजक पल कहे जा सकते हैं।
फेयरवल पार्टी के सुनहरे पलों में सबसे भावविभोर कर देने वाला वो क्षण रहा जब एमबीए अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा जी.एल. बजाज में दो वर्ष के बिताए हुए खूबसूरत पलों को चलचित्र द्वारा प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओं की इस प्रस्तुति ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के अन्तिम चरण में सभी सीनियर्स को जूनियर्स द्वारा स्मृति चिह्न भेंट कर उनके सुनहरे भविष्य की मंगलकामना की गई। संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने विदा ले रहे एमबीए के सभी छात्र-छात्राओं को कॉलेज का एम्बेसडर मानते हुए हमेशा लगन और मेहनत से अपने लक्ष्य को हासिल करने का आह्वान किया। प्रो. अवस्थी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में समय का बहुत महत्व है लिहाजा सभी छात्र-छात्राओं को समय का सदुपयोग करते हुए अपने लक्ष्य हासिल करने चाहिए। फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं के नयनाभिराम कार्यक्रमों की विभागाध्यक्ष डॉ. शशी शेखर, डॉ. तनुश्री गुप्ता, सोनिया चौधरी, रामदर्शन सारस्वत आदि ने मुक्तकंठ से सराहना की।

Latest Posts

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन आईएमएस लॉ कॉलेज नोएडा में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम...

संस्कृति विवि के मनोविज्ञान विभाग में आत्महत्या निरोध पर हुई चर्चा

संस्कृति विवि के मनोविज्ञान विभाग में आत्महत्या निरोध पर हुई चर्चा मथुरा। आत्महत्या निरोध को लेकर संस्कृति विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक सेमिनार का...

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन राजकीय हाई स्कूल इंद्रहटा अजनर विद्यालय में उत्तर प्रदेश शिक्षा...

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित मथुरा वृंदावन नगर निगम की बोर्ड बैठक मै...

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला मथुरा। वैश्वीकरण के दौर में आयात-निर्यात उद्योग वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देने में...

Related Articles