जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला रेडक्रॉस समिति की सामान्य बैठक आयोजित की
मथुरा अभी न्यूज़ ( संतोष कुमार ) मथुरा कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला रेडक्रॉस समिति की सामान्य बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, जिला विकास अधिकारी सुधा कुमारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेंद्र पाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्र,जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी सहित अन्य अधिकारी एवं सदस्य भी मौजूद रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने समिति के पदाधिकारियों से कहा कि वे रेडक्रॉस के अन्तर्गत अधिकतम आजीवन सदस्य बनाने का प्रयास करें। और विश्व में रेडक्रॉस द्वारा सराहनीय कार्य किये जाते हैं,जिसके माध्यम से गरीब लोगों को चिकित्सा सुविधाएं आदि प्राप्त होती हैं। उन्होंने उपस्थित विभिन्न विभागीय अधिकारियों, जो रेडक्रॉस से जुड़े हैं, वे इस अभियान में अपने अधीनस्थों को अधिक से अधिक जोड़ें। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस समिति के माध्यम से वनाग्नि समेत दैवीय आपदाओं में लोगों की सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास भी किया जाता है रेडक्रॉस के माध्यम से गरीब तबके के लोगों को सस्ती व जेनरिक दवाइयां जन औषधी केंद्रों से उपलब्ध करायी जानी चाहिए। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि 23 दिसम्बर को बीएसए कॉलेज में रेडक्रॉस सोसायटी का चुनाव किया जायेगा।