जिला अस्पताल में बगैर आधार कार्ड और फोन नंबर के नहीं बनेंगे पर्चे, 1 जनवरी से होगा नया नियम लागू
मथुरा अभी न्यूज़ ( पवन शर्मा ) स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है इस ऑनलाइन प्रक्रिया में सभी डाटा आधार कार्ड से लिंक होगा,। जी हां अब आप सरकारी अस्पताल में अपना उपचार कराने के लिए जाओगे तो 1 जनवरी से अपने साथ आधार कार्ड एवं फोन नंबर जरूर ले जाना होगा क्योंकि पूर्व में एक रुपए का पर्चा बनवा कर चिकित्सक फिजिकल ही उपचार करते और दवाइयां पर्चे पर ही लिख दिया करते थे लेकिन अब आगामी 1 जनवरी से सभी पर्चा आधार कार्ड से लिंक होकर ऑनलाइन कर दिए जाएंगे और वह ऑनलाइन डाटा चिकित्सक के पास फीड होकर सीधे लखनऊ फीड होगा और उसी रजिस्ट्रेशन नंबर से सभी प्रकार के उपचार होंगे । जिसमें लैब में होने वाली जांच , मेडिसन विभाग से मिलने वाली दवाइयां भी उसी रजिस्ट्रेशन के आधार पर मिलेगी। ऑनलाइन प्रक्रिया जिला महिला चिकित्सालय में तो लगभग 1 माह पूर्व से ही प्रारंभ कर दी गई है लेकिन अब महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल में भी प्रारंभ होने वाली है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अमन कुमार ने बताया है यह मरीजों की सुविधा के लिए किया जा रहा है क्योंकि मरीज पर्चा बनवाने के लिए घंटों लाइन में खड़े होते और उसके बाद डॉक्टरों को पूरी जानकारी भी नहीं बता पाते लेकिन अब सभी जानकारी ऑनलाइन के माध्यम से डाटा चिकित्सक के पास रहेगा वही डाटा लैबोरेट्री एवं मेडिसन विभाग में भी रहेगा जिससे कि मरीज की पिछली स्थिति डॉक्टर खुद ही समझ सके और मरीजों को बेहतर उपचार एवं जांच मिल सके ।