मऊरानीपुर कोतवाली में तैनात कार खास की दम पर खुलेआम खेला जा रहा है लाखों का जुआ।
झांसी अभी न्यूज़ (विनय मोहन सिंह ) झांसी की मऊरानीपुर कोतवाली इन दिनों काफी चर्चा में है।क्योंकि। इस समय जहां ट्रिपल मर्डर मामले में मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस सहित अन्य थानों के प्रभारी हत्या के खुलासे में जुटी हुई है। तो वही थाने में तैनात कारखास पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाते हुए क्षेत्र में खुलेआम जुए के फड़ संचालित करवा रहे है। तथा बिना वर्दी के जगह जगह दिवाली के मौके पर जुए के फड़ से चंदा उगाही करने में मस्त है।
ताजा मामला मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवगंज से एक वीडियो सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके कुछ लोग एकत्र होकर खुलेआम जीत हार की बाजी लगाते हुए दिखाई दे रहे। और यह कार्य अधिकारियो की आंख में धूल झोंक कर थाने के कारखास बेफिक्र होकर खेल रहे है।
तो वही झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने सख्त आदेश दिए है की थाना क्षेत्र कही भी अवेध कार्य करने और कराने वालों को बक्सा नही जायेगा। लेकिन अधिकारियों के आदेश को थाने के कारखास ठेंगा दिखाने में लगे हुए है। अब देखना हे की झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक क्या कार्यवाही करते है।