इन दिनों तमिल फ़िल्म एनीमी का गाना टम-टम आज कल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है और कई लोग गाने पर डांस करते और वीडियो शेयर करते भी नजर आ कर रहे हैं |
लेकिन अब एक जापानी डांसर के इस तमिल गाने पर थिरकने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है |
दरअसल आपको बता दें की इस वीडियो में दिख रही जापानी डांसर का नाम मेयो जापान है जो अक्सर भारतीय गानों पर थिरकने वाली डांस क्लिप शेयर करती हैं |
इस जापानी डांसर ने तमिल फ़िल्म के टम-टम गाने पर अपनी एक क्लिप पोस्ट की है और इसमें उन्हें क्रिएटर जैस्मीन दंगोदरा के साथ डांस करते देखा जा सकता है |
बता दे की उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है की मायोजापान के साथ साउथ ट्रेंड |
इसके आलवा बता दे की यह वीडियो एक दिन पहले शेयर किया गया था और इस वीडियो को अब तक 35,000 बार देखा जा चुका है और इसे 6,000 से भी ज्यादा लाइक्स मिले चुके हैं |
इतना ही नहीं इस क्लिप पर कई प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं जिनमे एक व्यक्ति ने लिखा है की ब्रावो, जैस्मीन और मेयो, नाइस कोरियोग्राफी तो वहीं एक दूसरे व्यक्ति ने कहा है की मुझे यह गीत और नृत्य बहुत पसंद है |
अंत में कई अन्य लोगों ने हर्ट इमोजी का उपयोग करते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त की है |
फिलहाल इस गाने का क्रेज लोगों के बीच इतना ज्यादा बढ़ गया है कि आम हो या फिर सेलेब्स, हर कोई इस गाने पर खूब रील बना रहा है |