जैत पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त को मय 500 ग्राम नशीला पदार्थ गाँजा के साथ किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मथुरा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में एवं थानाध्यक्ष जैत के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21.03.2024 को एक अभियुक्त कान्हा पुत्र भुद्धा निवासी सिन्डिकेट बैंक के पीछे मनी थोक चौमुहाँ थाना जैत मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष को मय 500 ग्राम नशीला पदार्थ गाँजा के साथ आझई अंडरपास से 20 कदम आगे सर्विस रोड पर चौमुहां की तरफ थाना जैत मथुरा से गिरफ्तार किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर 115/2024 धारा 8/20 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–
कान्हा पुत्र भुद्धा निवासी सिन्डिकेट बैंक के पीछे मनी थोक चौमुहाँ थाना जैत मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण—
500 ग्राम नशीला पदार्थ गाँजा
आपराधिक इतिहास—
मु0अ0स0 115/2024 धारा 8/20 NDPS ACT
गिरफ्तार/बरामद करने वाली पुलिस टीम–
1.थानाध्यक्ष श्री अजय वर्मा – थाना जैत जनपद मथुरा
2.उ0नि0 श्री मोहित मलिक – थाना जैत जनपद मथुरा
3.है0का0 1530 कौशल किशोर – थाना जैत जनपद मथुरा
4.का0 1667 अमरजीत – थाना जैत जनपद मथुरा