जब एक साथ दो सगी बहनें बनी आईएएस, जानिए कैसे
आप सभी को पता है कि यूपीएससी की परीक्षा इतनी कठिन होती है कि एक जिले के दो अभ्यर्थियों का यूपीएससी क्लियर करना भी बेहद मुश्किल है लेकिन kya ऐसे में एक ही घर की दो बेटियां एक ही साल में एक साथ यूपीएससी की परीक्षा क्लियर कर लें तो ये वाकई में तारीफ के काबिल है ना |
जी हाँ,दरअसल आपको बता दे की पिछले ही महीने सिविल सेवा परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए गए और इस बार यूपीएससी में बिहार के शुभम कुमार टॉप पर रहे तो वहीं दिल्ली की अंकिता जैन ने ऑल इंडिया 3rd रैंक हासिल किया |
करिश्मा कपूर का बेटा हुआ इतना बड़ा, है इतना सुंदर देखकर आप भी जाएंगे चौंक,जानिए खबर
निश्चित ही अंकिता की इस बड़ी कामयाबी से उनका परिवार बेहद खुश होगा लेकिन उनकी खुशी केवल अंकिता के लिए ही नहीं बल्कि वैशाली जैन के लिए भी है, जिन्होंने ऑल इंडिया 21वीं रैंक प्राप्त की है | आपको बता दें कि वैशाली अंकिता कि छोटी बहन हैं और दोनों बहनों की इस सफलता के बाद एक ही घर में दो बेटियां आईएएस अफसर बन गई हैं और इन दोनों बहनों के बारे में खास बात ये है कि इन दोनों ने एक ही नोट्स से यूपीएससी एग्जाम की तैयारी की थी और दोनों बहनों ने एक दूसरे को प्रेरित किया और आगे बढ़ीं | दोनों की रैंक में भले ही थोड़ा बहुत अंतर हो लेकिन दोनों की मेहनत बराबर थी |
इसके अलावा बता दे की अंकिता जैन और वैशाली जैन के पिता सुशील जैन एक व्यवसायी हैं तो वहीं इनकी मां अनीता जैन एक गृहणी हैं |दोनों बहनों की इस सफलता में इनके माता पिता की अहम भूमिका रही है |अंकिता जैन ने अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री प्राप्त की और बीटेक कंप्लीट करने के बाद उन्हें एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी मिल गई लेकिन उन्होंने नौकरी पर ध्यान देने की बजाए यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करना सही समझा और इसमें पूरे मन से जुट गई और फिर कड़ी मेहनत के दम पर यूपीएससी क्लियर की |
इतना ही अंकिता की छोटी बहन वैशाली जैन रक्षा मंत्रालय के तहत IES अधिकारी रही हैं और दोनों बहनों ने एक ही नोट्स से एक साथ यूपीएससी की तैयारी की और इसे एक साथ ही क्लियर भी किया |
फिलहाल यह दोनों बेटे देश की सभी बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई है |