जानिए कैसे करें अपनी पत्नी को कंट्रोल, सोशल मीडिया पर बताया, वीडियो वायरल
कैसे करें अपनी पत्नी को कंट्रोल: कहते हैं पति-पत्नी के बीच अटूट प्रेम, विश्वास, आपसी समझ हो तभी यह वैवाहिक जीवन सुखदायक होता है वरना जीवन कड़वाहटों से भर जाता है | पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है जिसमें दो अनजान लोग मिलते हैं संग-संग मिलकर चलते हैं |
इसमें पति का नाम भरोसा है तो पत्नी का नाम समर्पण है | पति-पत्नी एक दूसरे के सुख-दुख के साथी होते हैं | सभी पति-पत्नी के बीच झगड़े के बारे में सुनते रहते हैं |
लेकिन ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि पति ही अपनी पत्नी से माफी मांगता है | परंतु आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें पति ही अपनी पत्नी से माफी मांगवाता दिख रहा है |
जी हाँ, दरअसल आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें पति ने अपनी पत्नी से अपनी बात मनवाने और माफी मांगने की कमजोर नब्ज ढूंढ ली है, जिसे देखने के बाद लोगों को खूब मजा आ रहा है | इस वीडियो की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें पत्नी ने पति से सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग ली है | इसमें एक युवक की पत्नी किचन में कुछ काम कर रही है | तभी पति वहां आ जाता है और कुछ कहने लगता है, इस पर पत्नी उसे मना कर देते हैं |
उत्तर प्रदेश की एक शिक्षिका ने अपने जज्बे के दम पर बदल दी सरकारी स्कूल की तस्वीर
इसके बाद पति जाता है और उसके मेकअप का बैग उठाकर ले आता है | फिर पति उसके मेकअप बेड को सींग में पानी के नल के नीचे रख नल चलाने की धमकी देता है इतने में ही पति कहने लगता है कि अब उसका मेकअप का सामान खराब हो जाएगा | तो वह पति को रोकती है, पति से वह बार-बार रिक्वेस्ट करती हैं | फिर पति उससे मांगी माफी मांगने के लिए कहता है और धमकी देता है वह कहता है कि अगर वह उससे माफी नहीं मांगेगी तो वह उसका मेकअप का सामान गीला कर देगा | फिर आखिरी में पत्नी हारकर मेकअप के सामान को बचाने के लिए कान पकड़कर ना सिर्फ माफी मांगते नजर आ रही है बल्कि उठक-बैठक लगाते हुए भी दिख रही है |
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के द्वारा इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है | सभी लोग इस वीडियो पर अलग अलग अंदाज में कमेंट भी मार रहे है |