27.3 C
Mathura
Tuesday, September 17, 2024

Jaane Kaise Banaye Apna Carrier Import Export Mein|जाने कैसे बनाये अपना कैरियर इंपोर्ट एक्सपोर्ट में

Jaane Kaise Banaye Apna Carrier Import Export Mein|जाने कैसे बनाये अपना कैरियर इंपोर्ट एक्सपोर्ट में

Jaane Kaise Banaye Apna Carrier Import Export Mein — जाने कैसे बनाये अपना कैरियर इंपोर्ट एक्सपोर्ट में AbhiNews के इस लेख के साथ|यदि आप स्टार्टअप के लिए नया विकल्प देख रहे हैं तो इसके लिए Import Export एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है| थोड़ी सी मेहनत और रिसर्च के बाद आपको इसमें अच्छी कामयाबी मिल सकती है |

Jaane Kaise Banaye Apna Carrier Import Export Mein
जाने कैसे बनाये अपना कैरियर इंपोर्ट एक्सपोर्ट में|Jaane Kaise Banaye Apna Carrier Import Export Mein

जाने कैसे बनाये अपना कैरियर इंपोर्ट एक्सपोर्ट में?

इंपोर्ट और एक्सपोर्ट में अपनी पकड़ बनाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ देश और शहरों को चुनना होगा जिन के माध्यम से आप अपने इंपोर्ट एक्सपोर्ट के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं |साथ ही चुने गये शहर और देश में उत्पादन मांग पूर्ति और उस देश के व्यवसायिक मानकों के बारे में थोड़ी सी जानकारी एकत्रित करनी होगी होगी |

वैसे तो इंटरनेट पर तमाम ट्रेनर और व्यवसायिक संस्थाएं इंपोर्ट एक्सपोर्ट की ट्रेनिंग प्रदान कर रही हैं लेकिन आपके लिए बेहतर विकल्प यही होगा कि आप खुद से सीख कर आगे बढ़े क्योंकि उन ट्रेनिंग संस्थाओं के द्वारा आपको जो भी सिखाया जाएगा वह आपके काम का जरूर होगा लेकिन आप में यदि खुद से सीखने की क्षमता होगी तो आप उन सारी चीजों को खुद से भी सीख सकते हैं क्योंकि कोई भी ट्रेनर आपके व्यवसाय की हर परिस्थिति में आपके साथ नहीं खड़ा होगा और व्यवसाय एक ऐसी क्रिया है जहां कदम कदम पर जोखिम होते हैं और खुद से निर्णय लेने होते हैं और यदि आपके अंदर खुद से निर्णय लेने की क्षमता नहीं है तो किसी भी प्रकार की डिग्री और ट्रेनिंग आपके काम आने वाली नहीं है तो बेहतर यह होगा कि आप पहले खुद से इंटरनेट के माध्यम से आयात निर्यात की जाने वाले शहरों की मांग पूर्ति और वहां के मानकों को समझें |

इसके बाद दूसरा स्टेप आता है। निर्यात या आयात की जाने वाली वस्तु का चुनाव |आयात निर्यात का सबसे अहम हिस्सा होता है| आयात या निर्यात की जाने वाली वस्तु का चुनाव यदि आप वस्तु मांग और पूर्ति के साथ उसके स्टोर की जाने की क्षमता और एक्सपायरी जैसी बातों को ध्यान में रखकर चुनते हैं तो आपके व्यवसाय की उन्नति मैं काफी मदद करने वाला है |

एक बार अच्छी तरह से किसी शहर को चुन लेने के बाद और उसमें आयात निर्यात के लिए वस्तु को चुनने के बाद अब बारी आती है थोड़े से लीगल पेपर वर्क की जिसमें आपको कस्टम ऑफिस व आयात निर्यात से संबंधित कुछ मान्यताएं लेनी होती हैं |इन मान्यताओं की जानकारी आपको यूट्यूब पर आसानी से मिल जाएगी और इन जानकारियों के लिए संबंधित दस्तावेजों को एकत्रित कर कर आप वैधानिक मान्यता प्राप्त करने के बाद आयात और निर्यात शुरू कर सकते हैं|

Jaane Kaise Banaye Apna Carrier Import Export Mein?

अब हम बात करना चाहेंगे आयात और निर्यात के महत्वपूर्ण विषय ग्राहक के बारे में क्योंकि ग्राहक आपके व्यवसाय का वह अहम हिस्सा है जो आपके व्यवसाय को आगे लेकर जायेंगा |इसके लिए आप फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट और गूगल का सहारा ले सकते हैं फेसबुक के माध्यम से आप उस देश से संबंधित लोगों से जुड़ सकते हैं और उन्हें अपने व्यवसाय में एक कर्मचारी व्यावसायिक-हिस्सेदार अर्थात पार्टनर और ग्राहक की तरह जोड़ सकते हैं |

यदि आपको शुरुआत में जो भी आर्डर मिलते हैं उनको संवेदनशीलता से लेते हुए अपने कार्य की शुरुआत करते हैं तो आपको निश्चित ही इस में सफलता मिलेगी इसमें कोई दो राय नहीं है |

फिर धीरे धीरे कर ग्राहक के द्वारा माउथ मार्केटिंग और आपके द्वारा दिए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी के बल पर आपकी ख्याति बढ़ने लगती है और आपका बिजनेस बढ़ने लगता है |

साथ ही इस समय मोदी सरकार के द्वारा स्टार्ट अप के लिए काफी योजनाएं चलाई जा रही हैं| इन आयात निर्यात में कुछ वस्तुओं पर सरकार के द्वारा सब्सिडी की लिस्ट भी जारी की जाती है और साथ ही इस व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए आसानी से लोन की व्यवस्था भी सरकार की विभिन्न योजनाओं के द्वारा की जा रही है आप इन के माध्यम से अपने व्यवसाय की आर्थिक नीति को मजबूत बना सकते हैं

  लेखन– तरुण शर्मा

Latest Posts

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन राजकीय हाई स्कूल इंद्रहटा अजनर विद्यालय में उत्तर प्रदेश शिक्षा...

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित मथुरा वृंदावन नगर निगम की बोर्ड बैठक मै...

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला मथुरा। वैश्वीकरण के दौर में आयात-निर्यात उद्योग वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देने में...

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन मथुरा। संस्कृति विश्विद्यालय में विधिविधान से पूजन कर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित हुई। विवि...

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार खबर जनपद चंदौली के चकिया से है जहाँ चकिया पुलिस द्वारा अहरौरा रोड मुड़हुआ...

Related Articles