24.8 C
Mathura
Friday, September 20, 2024

जाने कैसे बने एक अच्छे पत्रकार?

जाने कैसे बने एक अच्छे पत्रकार?

जाने कैसे बने एक अच्छे पत्रकार:AbhiNews के इस लेख से जाने और समझे अच्छे पत्रकार बनने हेतु आपको कौन से गुणों और कौशल की आवश्यकता है |

 कैसे बने एक अच्छे पत्रकार
जाने कैसे बने एक अच्छे पत्रकार

देश का प्रत्येक नागरिक जो राष्ट्र हित के लिए अपने सकारात्मक नजरिए का उपयोग करता है एक अच्छा पत्रकार बन सकता है|

वैसे तो पत्रकार शब्द के मायने और अर्थ लोगों ने विभिन्न विभिन्न स्तर पर अलग कर दिए हैं लेकिन आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं कोशिश करूंगा कि आप एक सही पत्रकार के कौशल और गुणों की हकीकत तक पहुंच सके |

पत्रकारिता का सीधा सरोकार जिज्ञासा और लोक हित से जुड़ा हुआ है लेकिन कई बार पत्रकारिता को सम्मानवर्चस्व व तमाम अन्य मानसिकताओं के साथ जोड़कर देखा जाता है |

मथुरा वृन्दावन क्षेत्र में यातायात नियमों पर होने जा रही है सख्ती के अंतर्गत सी.सी.टीवी.

यदि मेरी व्यक्तिगत राय माने तो पत्रकार के व्यवहार को तुलसीदास द्वारा कृत राम चरित्र मानस की चौपाई मोहे कपट छल छिद्र न भावा के साथ जोड़ कर देखा जा सकता है |

इसके पीछे का कारण मैं आपको जरूर बताऊंगा कई बार इस प्रोफेशन में काम कर रहे लोग लाग लपेट और मसालेदार खबरों के साथ उल जुलूल पत्रकारिता करके थोड़ी समय के लिए ख्याति और नाम तो बटोर सकते हैं लेकिन आपका अंतकरण यदि वास्तविकता में राष्ट्रहित के लिए शुद्ध है तो खोखला ही महसूस करेगा और पत्रकारिता का मूल उद्देश्य जो देश और राष्ट्र की मजबूती के लिए बाध्य है अधूरा ही रह जाएगा |

चलिए जाने और समझे कैसे बने एक अच्छे पत्रकार और पत्रकारिता के कौशल को निखारने से जुड़े सभी महत्वपूर्ण कदम विस्तार से :-

पत्रकारिता बहुत बड़ा क्षेत्र है जिसमें चलन में चल रही खबरों के प्रसारण के साथ-साथ जनता को ग्राउंड लेवल पर आ रही समस्याओं के हल शासन प्रशासन व राजनेताओं के साथ मिलकर खोजने का काम भी एक पत्रकार के कौशल के द्वारा किया जाता है |

अधिकांश लोग टीवी पर बैठे खबर पढ़ रहे चेहरे को ही पत्रकार मानते हैं या अखबार मे खबर के साथ छप रहे संवाददाता के नाम को पत्रकार मानते हैं |

कुछ लोग अधिकारियों के दफ्तर में आने जाने वाले उन लोगों को पत्रकार मानते हैं जो पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े किसी संस्थान की आईडी कार्ड को लेकर अधिकारियों के और नेताओं के ऑफिस में बैठकर उनसे कुछ वार्ता करते नजर आते हैं |

लेकिन मेरा व्यक्तिगत मानना यह है कि पत्रकार और पत्रकारिता सिर्फ यहां तक सीमित नहीं है | जन समस्या को बेधड़क मीडिया संस्थान और कैमरे के सामने बताने वाला राष्ट्र का प्रत्येक वह नागरिक जो अपने संविधान के स्वतंत्रता के मूल अधिकार का प्रयोग करते हुए जन समस्याओं को पत्रकारों के साथ साझा करता है पत्रकारिता का एक अहम हिस्सा है |

एक अच्छे पत्रकार के कौशल विकास करने के लिए आपको खोजी प्रवृत्ति का होना पड़ेगा और जनता के काम में आने वाली सूचनाओं का संकलन कर कर उनका प्रसारण करना होगा।

आप किसी मीडिया संस्थान मे हो सकता है की एक चेहरा ना हो लेकिन यदि आपको अवसर प्राप्त हो तो आप किसी भी मीडिया संस्थान के विवेक और मस्तिष्क के रूप में भी अपनी भूमिका और सेवाएं दे सकते हैं लेकिन कुछ लोग अपनी व्यक्तिगत ख्याति और अधिकारियों से परिचय के आधार पर अनुचित तरीके से कार्य को करवा लेने की चालाकी को ही पत्रकारिता समझते हैं |

हमारे देश के संविधान में पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ ऐसे ही नहीं कह दिया गया है |सही मायने में देखा जाए तो इस स्वतंत्र राष्ट्र के रखवाले देशभक्त के रूप में एक पत्रकार को वर्तमान में अपनी जिम्मेदारी निभानी होती है जिस तरह से देश की सीमा पर खड़ा होकर देश का सैनिक बाहरी शत्रुओं से राष्ट्र की सुरक्षा करता है ठीक उसी तरह से देश के अंदर देश के सिस्टम का दुरुपयोग कर रहे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अपनी वैचारिक जंग और जागरूकता के माध्यम से पत्रकार भी देश के अंदर पनप रही अराजकता को खत्म करने का कार्य करता है।

जनता को न्याय दिलाना, जनता की पैरवी करना और आम गरीब व दबी कुचली जनता को हिम्मत देना एक पत्रकार की जिम्मेदारी होती है और पत्रकार की इसी जिम्मेदारी को पूर्ण ईमानदारी से निभाये जाने के बाद देश के अंदर गरीब तबकों में छिपी प्रतिभा को आत्म बल मिलता है और जनता व राष्ट्र को नई दिशा में अग्रसर होने के लिए प्रतिभाशाली नायक मिलते हैं जो प्रत्येक राष्ट्र के वैज्ञानिक ,राजनीतिक व अन्य विकास के आधार स्तंभ बनते हैं।

इसलिए यदि आप बुद्धिजीवी हैं और किसी मीडिया संस्थान से भी नहीं जुड़े हैं फिर भी देश हित के मुद्दों की जानकारी रखते हैं |देश में पनप रही समस्याओं के बारे में कोई सुझाव रखते हैं तो बेधड़क अपने विचारों को अपने स्मार्टफोन की सहायता से या कलम की सहायता से लिखना शुरू करें आपका एक विचार एक राष्ट्र के निर्माण के लिए धेय वाक्य साबित हो सकता है |

कैसे बने एक अच्छे पत्रकार से जुड़ी श्रंखला में अभी इतना ही पत्रकार से जुड़ी रोचक जानकारियों के साथ मिलते हैं अगले लेख में |

‌लेखन — तरुण शर्मा

Latest Posts

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन राजकीय हाई स्कूल इंद्रहटा अजनर विद्यालय में उत्तर प्रदेश शिक्षा...

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित मथुरा वृंदावन नगर निगम की बोर्ड बैठक मै...

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला मथुरा। वैश्वीकरण के दौर में आयात-निर्यात उद्योग वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देने में...

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन मथुरा। संस्कृति विश्विद्यालय में विधिविधान से पूजन कर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित हुई। विवि...

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार खबर जनपद चंदौली के चकिया से है जहाँ चकिया पुलिस द्वारा अहरौरा रोड मुड़हुआ...

Related Articles