श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मे पहुंचे ईश्वर मावी और विमला मावी
लोनी की इंद्रापुरी कालोनी में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराधा श्याम सुंदर मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर आयोजित भगवान जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा में पहुंचने पर भाजपा नेता ईश्वर मावी व लोनी नगर पालिका की पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी विमला मावी का मंदिर के महंत पंडित श्याम सुंदर दास ने ढोल नगाड़ों और पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया।
इस दौरान भाजपा नेता ईश्वर मावी और विमला मावी ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा का नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा नेता ईश्वर मावी और विमला मावी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण सभी लोगों की मनोकामनाओं को पूरा करें।कार्यक्रम में लोनी की कई कॉलोनियों के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।