Tawang झड़प के बाद आज से अभ्यास करेगी Indian Airforce
अरुणाचल प्रदेश के Tawang में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद Indian Airforce भी पूरी तरह अलर्ट नजर आ रही है। तवांग के यांग्त्से झड़प विवाद के बीच भारतीय वायुसेना की पूर्वी कमान आज यानी गुरुवार से दो दिवसीय अभ्यास करने जा रही है।
Elon Musk ने पुष्टि की कि Twitter कैरेक्टर लिमिट 280 से बढ़कर 4,000 हो गई है

वायुसेना की ओर से 15 और 16 दिसंबर को दो दिवसीय अभ्यास किया जाएगा।भारतीय वायुसेना के इस अभ्यास में पश्चिम बंगाल के हाशिमारा और कलाईकुंडा, असम के तेजपुर और झाबुआ और अरुणाचल प्रदेश की एडवांस लैंडिंग पट्टी भाग ले रही है। इस युद्धाभ्यास में राफेल लड़ाकू विमान भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा सुखोई और कई हेलीकॉप्टर भी इसका हिस्सा होंगे। .